‘उस नुकसान का दर्द आज भी है’, मुंबई हमले की बरसी पर बोले सचिन तेंदुलकर

Mumbai , 26 नवंबर . स्वतंत्र India के इतिहास में 26 नवंबर का दिन एक काले इतिहास के रूप में दर्ज है. देश की आर्थिक राजधानी Mumbai पर आतंकियों ने तांडव किया था. इस आतंकी घटना में 160 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उस घटना को याद करते हुए उसे कल्पना से परे बताया है.

सचिन तेंदुलकर ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “26 नवंबर 2008 को, Mumbai का ऐसा टेस्ट हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. नुकसान बहुत बड़ा था, और उसका दर्द आज भी है. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह था फिर से बनाने, वापस लड़ने और आगे बढ़ने का संकल्प. यह एक ऐसा दिन था जिसने हमारे अंदर की सबसे अच्छी बातें—दया, बहादुरी और एकता को बाहर निकाला. आज, हम उन लोगों को याद करते हैं जिन्हें हमने खो दिया और अनगिनत हीरोज का सम्मान करते हैं.”

26 नवंबर 2008 India के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज है. Pakistan के लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने Mumbai के ताज होटल, ट्राइडेंट होटल, नरीमन हाउस और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल सहित कई प्रमुख स्थानों पर सिलसिलेवार हमले करते हुए 160 से अधिक लोगों की जान ले ली थी. 300 से अधिक लोग घायल हुए थे.

आंतकी घटना से शहर को मुक्त कराने का अभियान एनएसजी ने चलाया था और होटलों में छुपे आतंकियों को लंबे संघर्ष के बाद मार गिराया था. आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में 2 एनएसजी कमांडो और 15 Policeकर्मी शामिल थे. हेमंत करकरे, विजय सालस्कर, अशोक कामटे, और तुकाराम ओम्बाले जैसे Mumbai Police के कई वरिष्ठ अधिकारी इस आतंकी घटना में शहीद हुए थे. आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच करीब 60 घंटे तक संघर्ष चला था और तब Mumbai को मुक्त कराया जा सका था.

Mumbai में घटित इस आतंकी घटना ने पूरे देश में खौफ का माहौल बना दिया था, लेकिन एनएसजी और Mumbai Police के जवानों ने आतंकियों को मौत के घाट उतारकर Mumbai को आतंक के खौफ से मुक्त कराया था.

पीएके