बिहार जिस गति से आगे बढ़ रहा है, वह जारी रहेगा: ललन सिंह

Patna, 15 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत पर Union Minister राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने जनता का आभार जताया.

Union Minister राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास पर भरोसा जताया है, बार-बार प्रगति और विकास पर भरोसा जताया है. जनता को विश्वास है कि हमारा बिहार विकसित होगा, विकसित प्रदेश में बिहार गिना जाएगा, इसलिए बिहार की जनता ने इतना प्रचंड बहुमत दिया है. यह Government बिहार के विकास पर ध्यान केंद्रित करती रही है और आगे इसे तेज गति से बढ़ाया जाएगा.

उन्होंने महागठबंधन पर कहा कि उनकी हार निश्चित थी, क्योंकि उनके पास नेतृत्व नहीं है. जो लोग दावा करते हैं कि वे देश चला सकते हैं, उन्हें राष्ट्र की समझ नहीं है, और जो लोग राज्य चलाने की बात करते हैं, उन्हें शासन की समझ नहीं है. ऐसे में हार निश्चित है.

एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर ललन सिंह Saturday को Chief Minister नीतीश कुमार से मिलने के लिए पहुंचे. मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि Chief Minister पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. बिहार की जनता ने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के लिए भारी जनादेश दिया है. बिहार जिस गति से आगे बढ़ रहा है, वह जारी रहेगा और यह Government विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाती रहेगी.

ललन सिंह ने भी दावा कर दिया है कि बिहार के अगले Chief Minister पद की शपथ नीतीश कुमार की लेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम के लिए कोई वैकेंसी खाली नहीं है.

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में शामिल Political दलों ने शानदार प्रदर्शन किया. भाजपा सबसे ज्यादा सीट जीतकर पहले नंबर पर रही. दूसरे नंबर पर जदयू और तीसरे नंबर पर लोजपा (रामविलास) है.

डीकेएम/डीकेपी