चीन की परिवहन अर्थव्यवस्था के संचालन में स्थिरता के साथ प्रगति हुई

बीजिंग, 27 दिसंबर . चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया. इसमें चीनी परिवहन मंत्रालय के प्रभारी व्यक्ति ने परिवहन सेवा अर्थव्यवस्था के उच्च-गुणवत्ता वाले विकास की प्रासंगिक स्थिति का परिचय दिया.

बताया गया है कि इस साल चीन की समग्र परिवहन अर्थव्यवस्था स्थिर बनी रही और स्थिरता के साथ प्रगति हासिल हुई. परिवहन अचल संपत्तियों में निवेश उच्च स्तर पर रहा. अनुमान है कि पूरे साल परिवहन अचल संपत्तियों में लगभग 38 खरब युआन का निवेश पूरा हो जाएगा और रेलवे की परिचालन माइलेज 1.6 लाख किलोमीटर से अधिक हो जाएगी, जिसमें 46 हजार किलोमीटर से अधिक हाई-स्पीड रेलवे की होगी.

अनुमान है कि नए राजमार्ग यातायात की माइलेज लगभग 50 हजार किलोमीटर होगी और 5 नए नागरिक परिवहन हवाई अड्डे को प्रमाणित किया गया. इस वर्ष से, यात्री और कार्गो परिवहन की सेवाओं और मात्रा में वृद्धि जारी रही है.

अनुमान है कि पूरे वर्ष 64.5 अरब लोगों की अंतर-क्षेत्रीय आवाजाही होगी, जो साल-दर-साल लगभग 5.2% की वृद्धि होगी. परिचालन माल ढुलाई की मात्रा लगभग 56.5 अरब टन है. बंदरगाहों का कार्गो थ्रूपुट लगभग 17.5 अरब टन होने की उम्मीद होगी, जो साल-दर-साल लगभग 3.4% की वृद्धि होगी, जिसमें से घरेलू व्यापार और विदेशी व्यापार थ्रूपुट में क्रमशः साल-दर-साल लगभग 1.9% और 7% की वृद्धि होगी.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/