jaipur, 5 नवंबर (Udaipur Kiran). Rajasthan में अब सर्दी ने दस्तक दे दी है और मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने लगा है. पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के असर के बाद Wednesday से प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. उत्तर दिशा से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है और सर्दी तेजी से बढ़ने लगी है.

चार नवंबर को राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, कोटा, करौली, बारां और अजमेर जिलों में दिनभर तेज हवाएं चलीं और कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई. हनुमानगढ़ जिले के कुछ इलाकों में तूफानी बारिश के साथ छोटे-छोटे ओले भी दर्ज किए गए.
सिरोही Tuesday को राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान केवल 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं jaipur का अधिकतम तापमान 4.8 डिग्री गिरकर 28 डिग्री रहा, कोटा में 28.7, अलवर में 29.8, अजमेर में 28, डूंगरपुर में 26.2 और करौली में 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर India में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अब समाप्त हो रहा है. इसके बाद उत्तर दिशा से आने वाली बर्फीली हवाएं तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट ला सकती हैं. विशेष रूप से शेखावाटी, jaipur, बीकानेर और भरतपुर संभागों में रात के तापमान में तेजी से कमी आने की संभावना है.
jaipur सहित पूरे राज्य में अब रातें ठंडी होने लगी हैं. सुबह-सुबह लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है, घरों में पंखे बंद हो रहे हैं और सुबह की सैर या काम पर निकलने वाले लोग सर्दी महसूस करने लगे हैं.