भारत पर जो वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा: पीएम मोदी

वाराणसी, 2 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठाने पर कांग्रेस और Samajwadi Party को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि वो इस नाम पर परेशान हो रहे हैं. उन्होंने दो टूक कहा कि India पर जो वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा.

Prime Minister मोदी ने Saturday को वाराणसी के सेवापुरी में 2183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही पीएम मोदी काशी से दूसरी बार देश के 9.70 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भेजी. इसके बाद उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्षी दलों को कटघरे में खड़ा किया.

Prime Minister मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे देश के कुछ लोगों को भी पेट में दर्द हो रहा है. कांग्रेस पार्टी, उनके चेले-चपाटे, उनके दोस्त इस बात को पचा नहीं पा रहे कि India ने Pakistan के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया.

उन्होंने कहा कि आज महादेव की नगरी में विकास और जनकल्याण के इतने काम हुए हैं. शिव का अर्थ ही यही होता है- कल्याण. लेकिन, शिव का दूसरा रूद्र रूप है. सामने जब आतंक और अन्याय होता है तो हमारे महादेव रूद्र रूप धारण करते हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने India का यही रूप देखा है.

पीएम मोदी ने आगे कहा, ” India पर जो वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा. मोदी ने कहा कि शिव का एक रूप कल्याण है, तो दूसरा रूप रुद्र रूप भी है. सामने जब आतंक और अन्याय होता है, तब हमारे महादेव रुद्र रूप धारण करते हैं.ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने India का यही रूप देखा है.”

आगे बोले कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान India के स्वदेशी हथियारों की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है. मैं अपने भारतीयों से पूछना चाहता हूं कि आपको ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व है कि नहीं. कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है, आप मुझे बताइए सिंदूर कभी भी तमाशा हो सकता है क्या. क्या कोई सिंदूर को तमाशा कह सकता है क्या? कोई मुझे बताए क्या आतंकवादियों को भी मारने के लिए इंजतार करना चाहिए क्या? सपा को फोन करूं क्या कि आतंकियों को मार दें क्या? पीएम मोदी ने कहा कि नया India भोलेनाथ को भी पूजता है.

Prime Minister ने उत्तर प्रदेश में बनी मिसाइलों का जिक्र करते हुए कहा, ” दुश्मनों के सामने कालभैरव भी बन जाता है. मैं यूपी का सांसद हूं, इस नाते मुझे खुशी है कि ब्रह्मोस मिसाइल यूपी में भी बनेगी. ये मिसाइल Lucknow में तैयार होंगी. अगर Pakistan ने फिर कोई पाप किया तो यूपी में बनी मिसाइल आतंकियों को तबाह कर देंगी. आज यूपी विकास कर रहा है, तो इसके पीछे भाजपा Government की नीतियां हैं. यूपी में भाजपा Government ने अपराधियों में खौफ भर दिया. मैं यूपी Government को बधाई देता हूं. Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि मोदी के विकास का मंत्र है ‘जो जितना पिछड़ा उसे उतनी ज्यादा प्राथमिकता’.”

विकेटी/केआर