दिल्ली दिवस पर लॉन्च होगा राजधानी का आधिकारिक लोगो, सीएम रेखा गुप्ता ने चयन प्रक्रिया की समीक्षा की

New Delhi, 25 अक्टूबर . राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली अपनी विशिष्ट पहचान के लिए जल्द ही एक आधिकारिक लोगो से सुसज्जित होगी. Chief Minister रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि 1 नवंबर 2025 को दिल्ली दिवस (स्थापना दिवस) पर दिल्ली का पहला आधिकारिक लोगो लॉन्च किया जाएगा.

यह लोगो दिल्ली की सांस्कृतिक धरोहर, गौरवशाली इतिहास, आधुनिक विकास और जन-कल्याणकारी शासन का प्रतीक होगा. सीएम गुप्ता ने कहा, “यह लोगो दिल्ली की जीवंतता, एकता और प्रगति को दर्शाएगा, जो राजधानी को एक सशक्त ब्रांड के रूप में स्थापित करेगा.”

लोगो चयन के लिए गठित विशेष समिति की बैठक Saturday को Chief Minister की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें पीडब्ल्यूडी व जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, पर्यावरण व उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, मुख्य सचिव राजीव वर्मा और विशेषज्ञ समिति के सदस्य शामिल थे. समिति ने मायगॉव.इन पोर्टल पर आयोजित लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में प्राप्त 1,800 से अधिक प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया.

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव की अध्यक्षता वाली विशेषज्ञ समिति ने इनमें से चुनिंदा डिज़ाइनों को शॉर्टलिस्ट किया, जिनमें दिल्ली की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक गौरव और आधुनिक आकांक्षाओं का समावेश है. सीएम ने बताया कि शीघ्र ही अंतिम बैठक में लोगो को फाइनल कर लिया जाएगा, जिसे दिल्ली दिवस पर सार्वजनिक किया जाएगा.

रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली देश की राजधानी है, लेकिन अभी तक इसका कोई आधिकारिक लोगो नहीं था. देश के अधिकांश राज्यों की तरह दिल्ली को भी अपनी विशिष्ट पहचान चाहिए. हमारी Government ने सत्ता में आते ही इस दिशा में काम शुरू किया.” उन्होंने जोर देकर कहा कि यह लोगो दिल्ली के आधुनिक, पारदर्शी और जन-केंद्रित शासन को प्रतिबिंबित करेगा. यह लोकतांत्रिक मूल्यों, तकनीकी प्रगति और नागरिक भागीदारी का प्रतीक बनेगा.

लोगो डिजाइन में दिल्ली की ऐतिहासिक धरोहर जैसे लाल किला, जामा मस्जिद और आधुनिक प्रतीक जैसे मेट्रो और डिजिटल इंडिया को शामिल करने की कोशिश की गई है. यह पहल दिल्ली को वैश्विक स्तर पर एक सशक्त ब्रांड के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

एससीएच/डीकेपी