बीजिंग, 17 जनवरी . चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार, 2024 के अंत तक चीन में नए ऊर्जा वाहनों की संख्या 3 करोड़ 14 लाख तक पहुंच गई, जो कुल वाहनों में 8.9 प्रतिशत का अनुपात था.
2024 में 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार नए ऊर्जा वाहन पंजीकृत किए गए, जो नए पंजीकृत वाहनों में 41.83 प्रतिशत का अनुपात था. 2023 की तुलना में 38.2 लाख वाहनों की वृद्धि हुई.
आंकड़ों के अनुसार, चीन में नए ऊर्जा वाहनों की संख्या वर्ष 2019 में 12 लाख से बढ़कर वर्ष 2024 में 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार हो गई, जो तेजी से बढ़ रही है.
नए ऊर्जा वाहनों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिसका श्रेय बैटरी, मोटर और इलेक्ट्रॉनिक नियंत्रण जैसी हार्ड-कोर प्रौद्योगिकियों में हुई सफलताओं, चार्जिंग पाइल जैसे सहायक वातावरण में लगातार सुधार तथा उपभोक्ताओं की पर्यावरण जागरूकता में सुधार को जाता है.
संबंधित लोगों ने बताया कि नए ऊर्जा वाहनों में विशाल विकास स्थान और घरेलू मांग क्षमता है, जो चीन के नए ऊर्जा वाहन उद्योग के विकास के लिए मजबूत समर्थन प्रदान करेगी.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/