नई दिल्ली, 14 फरवरी . नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली में बनने वाली भाजपा सरकार के बारे में शुक्रवार को कहा कि जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, वह दिल्ली को विकसित देश की विकसित राजधानी बनाएगा.
बांसुरी स्वराज ने यहां एक कार्यक्रम से इतर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, “मैं आश्वस्त करना चाहती हूं कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री ‘विकसित राष्ट्र की विकसित राजधानी’ सुनिश्चित करेगा.”
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 फरवरी आने के बाद छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक भाजपा ने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की है. चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली. वह 48 सीटें जीतकर दो-तिहाई बहुमत हासिल कर चुकी है. मुख्यमंत्री के लिए कई नामों की चर्चा है. इसमें सांसद बांसुरी स्वराज का नाम भी शामिल है.
उनके मुख्यमंत्री बनने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह सिर्फ अफवाह है. उन्होंने कहा, “मैं इतना कहना चाहती हूं कि सीएम फेस को लेकर भाजपा की विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि भाजपा के किस कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी जाए. मैं इतना कहूंगी कि दिल्ली में जो भी वादे भाजपा ने किए हैं, वे पूरे किए जाएंगे.”
दिल्ली में बिजली कट की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के आरोपों पर भाजपा सांसद ने कहा कि अभी दिल्ली में विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए हैं. भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. अभी नई सरकार का शपथ ग्रहण नहीं हुआ है. ऐसे में दिल्ली चलाने की जिम्मेदारी आतिशी के पास है. लेकिन, शायद वह विपक्ष की भूमिका में आ चुकी हैं. नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद दिल्ली में एक-एक समस्या का समाधान किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में हो रही पावर कट की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर है. आप का कहना है कि भाजपा की सरकार आने के बाद दिल्ली में घंटों का पावर कट लगने लगा है. वहीं, भाजपा का कहना है कि अभी भाजपा की सरकार बनी नहीं है. आम आदमी पार्टी बिजली कंपनियों के साथ मिलकर लोगों को परेशान करने का काम कर रही है.
–
डीकेएम/एकेजे