आंदोलन बंद नहीं होगा, सरकार को हमारे बीच में आकर बात करनी होगी : बच्चू काडू

नागपुर, 29 अक्टूबर . Maharashtra Government के पूर्व मंत्री और प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता बच्चू काडू ने Wednesday को राज्य में किसानों के आंदोलन को बंद करने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट कर दिया कि किसानों के मौजूदा आंदोलन को बंद करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है.

उन्होंने किसानों के आंदोलन को लेकर Government से किसी भी वार्ता पर अनिच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि वहां जाऊं और यहां पर आंदोलन खत्म हो जाए या किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा हो जाए. हमने बहुत ही मुश्किल से इस आंदोलन को खड़ा किया है. अब Government का ध्यान इस आंदोलन पर गया है, तो मैं यही कहूंगा कि वे हमारे बीच में आएं और आंदोलनकारी किसानों से बात करें.

उन्होंने कहा कि नागपुर और Mumbai के बीच कुल दूरी 12 घंटे है. इस बीच अगर आंदोलन में कुछ हुआ या किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा हुई, तो निश्चित तौर पर हमारा नाम खराब होगा और ऐसा हम नहीं चाहते हैं. इसी को देखते हुए हम लगातार Government से यही अपील कर रहे हैं कि वो हमारे बीच में आकर संवाद स्थापित करे.

उन्होंने कहा कि हम खुद ही चाहते हैं कि किसानों की समस्याओं का समाधान हो. लेकिन, यहां पर एक पेचीदा स्थिति पैदा हो रही है. एक तरफ जहां हम चाहते हैं कि Government के लोग हमारे बीच आएं और किसानों की समस्याओं का समाधान करें. वहीं, Government चाहती है कि हम उनके पास जाएं. यहां पर पेंच फंस रहा है. अभी चंद्रशेखर बावनकुले का भी फोन आया था. उन्होंने हमें आश्वास्त किया कि वो हमारे मुद्दे Government के समक्ष उठाएंगे.

उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर बावनकुले से मेरी फोन पर बात हुई, तो उन्होंने मुझसे Mumbai आने को कहा. लेकिन, मेरी आशंका यही है कि अगर हम Mumbai गए और आंदोलन के दौरान कोई अप्रिय स्थिति पैदा हुई, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? इसी वजह से हम Mumbai जाने से बच रहे हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर संभावना बनी, तो हम आरएसएस के लोगों से भी मिलेंगे, क्योंकि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि आरएसएस के लोगों की बात Maharashtra की Government सुनती है.

एसएचके/एबीएम