
जालोर .जालोर के भाद्राजून थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने ड्राइवर की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर कार लूट ली. बदमाश बोलेरो कार के साथ ही मोबाइल, पर्स और 15 हजार रुपए कैश भी लूटकर फरार हो गए. आरोपियों ने पाली से भाद्राजून के पास गोविन्दला और पिपरला की ढांणी गांव जाने का कहकर गाड़ी किराए पर ली थी. पिपरला की ढाणी से पहले सुनसान जगह पर गाड़ी ड्राइवर के साथ मारपीट कर आंखों में मिर्च डालकर ड्राइवर को गाड़ी से नीचे उतार दिया और दोनों आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए.
मामले को लेकर पाली जिले के सिराणा निवासी शोकल अली (35) पुत्र लाखे खान ने बताया कि रविवार रात को आठ बजे अपनी बोलेरो गाड़ी लेकर पुराना बस स्टैंड पाली पर खड़ा हुआ था. उसी समय मेरे पास दो व्यक्ति आए और मुझे गोविन्दला और पिपरला की ढांणी के बीच में छोड़ने को लेकर गाड़ी किराये करने के लिए कहा. उसके बाद किराय तय करके उनको गाड़ी में बिठाकर छोड़ने के लिए रवाना हुआ. तभी पिपरला ठाणी से पहले गाड़ी रोकने के लिए कहा कि मुझे उल्टी आ रही है.
ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी रोकते ही उन दोनों ने मारपीट करना शुरू कर दिया और एक लड़के ने आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया. गाड़ी से खींचकर नीचे उतार दिया और मोबाइल, पर्स, गाड़ी में रखे 15 हजार रुपए भी लूट लिए. इसके बाद पिस्टल से हवाई फायर कर दोनों फरार हो गए. भाद्राजून SHO प्रतापसिंह ने बताया कि पीड़ित ने सोमवार शाम को मामला दर्ज कराया है. आरोपियों और गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.