इंडियन फिल्म फेस्टिवल जर्मनी में दिखाई गई ‘द मेहता बॉयज’

मुंबई, 11 जनवरी . बोमन ईरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ बर्लिन में आयोजित भारतीय फिल्म महोत्सव में दिखाई गई. पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित फिल्म में पहली बार बोमन ने निर्देशन की कमान संभाली है.

‘द मेहता बॉयज’ फिल्म में अविनाश तिवारी, बोमन ईरानी, ​​श्रेया चौधरी और पूजा सरूप मुख्य भूमिका में हैं. यह पिता-पुत्र के रिश्ते और उनके तनावपूर्ण संबंधों की बारीकियों के बारे में एक दिल को छू लेने वाली कहानी है. ‘द मेहता बॉयज’ के बर्लिन में भारतीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर, अविनाश तिवारी ने उत्साह व्यक्त किया और कहा ये “बहुत सम्मान की बात” है.

इस बारे में अविनाश तिवारी ने कहा, “जर्मनी में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के बीच हमारी फिल्म का प्रदर्शन होना बहुत सम्मान की बात है. यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे मैं वास्तव में हमारे भारतीय दर्शकों के सामने लाने कोउत्सुक हूं.

इससे पहले, ‘द मेहता बॉयज’ को शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में भी मनोरंजक कहानी और बेहतरीन अभिनय के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अभिनेता अविनाश तिवारी ने हाल ही में तमन्ना भाटिया संग अपनी एक पुरानी याद को साझा किया था. उन्होंने बताया कि जब वह अभिनेत्री से पहली बार मिले थे तब अभिनेत्री कक्षा 9 में थीं.

मूवी ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले अविनाश ने बताया था, “मुझे नहीं पता कि आप में से कितने लोग यह जानते हैं, लेकिन मैं तमन्ना से पहली बार तब मिला था जब वह 9वीं कक्षा में थी. मैंने 12वीं पास की थी, अभिनय करना चाहता था और एक अभिनय वर्कशॉप में भाग लिया था. मैं वहां मौजूद अन्य लोगों की तुलना में काफी छोटा था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मुझसे भी छोटी कोई वहां पर भाग ले रही थी और वह तमन्ना थी. उस समय भी, उसकी उपस्थिति उल्लेखनीय थी.”

फिल्म का निर्माण बोमन ईरानी, ​​दानेश ईरानी, ​​विकेश भूटानी और शुजात सौदागर ने किया है. ‘द मेहता बॉयज’ की कहानी को अकादमी पुरस्कार विजेता एलेक्स डिनेलारिस जूनियर ने लिखा है, जो ‘बर्डमैन’ और ‘द रेवेनेंट’ के लेखक हैं. फिल्म जल्द ही प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है.

एमटी/केआर