![]()
Lucknow, 25 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण फहराया. राम जन्मभूमि मंदिर में झंडा फहराने के कार्यक्रम पर BJP MP मनोज तिवारी ने कहा कि यह मंदिर निर्माण पूरा होने का प्रतीक है. राम मंदिर के शिखर पर लगे ध्वज का भाव वसुधैव कुटुंबकम और सर्वे भवंतु सुखिना है.
राम जन्मभूमि मंदिर में झंडा फहराने के कार्यक्रम पर BJP MP मनोज तिवारी ने कहा कि आज भगवान राम की जन्मभूमि, राम मंदिर के शिखर पर लगा झंडा, मंदिर का निर्माण पूरा होने का प्रतीक है. मेरे हिसाब से, इस झंडे की खुशी तीनों लोकों में है. यह धरती पर है और इसके हर कोने में मौजूद है. आज दुनिया में सनातनियों के बीच कहीं भी उनकी खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में जब ध्वज धीरे-धीरे ऊपर की ओर जा रहा था, उस समय ऐसा प्रतीत हो रहा था कि India की संस्कृति आसमान की ऊंचाइयों को छू रही है. इसके बाद भगवान श्रीराम के मंदिर की पूर्णता हो गई. इस ध्वज का भाव अतिथि देवो भव, वसुधैव कुटुंबकम और सर्वे भवंतु सुखिना है. इस तरह के संदेश देने वाली संस्कृति का कोई भी विरोधी नहीं हो सकता है. हालांकि, कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें इस ध्वज को देखकर जलन होती है, लेकिन मैं समझता हूं कि India की जनता ने जिस सपने को देखा था, आज वह साकार रूप ले लिया है.
विपक्षी पार्टियों के इस आरोप पर कि भाजपा राम मंदिर का इस्तेमाल पब्लिसिटी के लिए करती है, मनोज तिवारी ने कहा, “बिल्कुल, यही बात है, कुछ लोग कल्चर के प्रमोशन को सिर्फ एडवरटाइजिंग समझते हैं. India का कल्चर क्यों नहीं फैलना चाहिए? India के लोग पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं. यही हमारी संस्कृति का सार है, जिसे सदियों से बनाए रखा गया है. सिर्फ़ वही लोग जो बांटने और नफरत में विश्वास करते हैं, इस विरासत का विरोध कर सकते हैं. आतंकियों और नक्सलियों का सहयोग करने वाले लोग खुश नहीं होंगे. Maharashtra, Haryana और बिहार की जनता ने ऐसे लोगों को नकार दिया है. अब जाति और धर्म की दीवारें हट चुकी हैं.
–
एएसएच/डीएससी