चंडीगढ़, 17 जून . अकाल तख्त के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी मलकीत सिंह ने social media इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी की हत्या को उचित बताया है. इससे नया विवाद खड़ा हो गया है. कमल कौर भाभी के नाम जानी जाने वाली कंचन कुमारी पर अश्लील गीतों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था.
मलकीत सिंह ने कहा कि जो भी अश्लीलता फैलाने और सिख समुदाय को बदनाम करने की कोशिश करता है. उसके साथ ऐसा व्यवहार उचित है. कुछ भी गलत नहीं हुआ है.
अकाल तख्त जत्थेदार के बाद दूसरे सबसे बड़े पद पर आसीन मुख्य ग्रंथी ने युवाओं से अश्लील सामग्री से बचने का आग्रह करते हुए कहा कि पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.
कंचन का शव क्षत-विक्षत अवस्था में 11 जून को बठिंडा शहर में एक कार से बरामद किया गया था. Police के मुताबिक उसकी हत्या गला दबाकर की गई थी. हत्या के आरोप में दो लोगों जसप्रीत सिंह और निमरत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. माना जा रहा है कि मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरोन हत्या के कुछ घंटों बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भाग गया.
Police अधीक्षक अमनीत कोंडल ने बताया कि मुख्य आरोपी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. आरोपी मोगा का रहने वाला है. 30 साल का मेहरोन खुद को कट्टरपंथी बताता है. वह ‘कौम दे राखे’ नामक संगठन का प्रमुख है.
Police ने बताया कि मेहरोन करीब तीन महीने से कंचन की हत्या की साजिश रच रहा था. गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों जसप्रीत सिंह (32) और निमरतजीत सिंह (21) के साथ वह कई बार लुधियाना आया था और कंचन की जीवनशैली, गतिविधियों और दिनचर्या पर नजर रखने के लिए उसके घर के नजदीक होटलों में रुका था.
कंचन की हत्या के बाद social media पर एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें मेहरोन कह रहा था कि कंचन की हत्या उसके दो साथियों ने की है. कंचन के 3,84,000 फॉलोअर्स हैं और वह ‘फनी भाभी टीवी’ नाम से यूट्यूब चैनल भी चलाती थी, जिसके 2,36,000 सब्सक्राइबर हैं.
Police के मुताबिक मेहरोन ने राज्य की दो अन्य महिला social media इंफ्लूएंसर्स को भी कथित तौर पर अश्लीलता फैलाने के लिए धमकी दी थी. अमृतसर की दीपिका लूथरा को उनके ‘दोहरे मतलब वाले’ कंटेंट की वजह से मेहरोन से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, इसलिए उन्होंने खुद को घर में कैद कर लिया. दीपिका लूथरा की जान को खतरा देखते हुए अमृतसर Police कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने उनके घर के बाहर Police सुरक्षा तैनात कर दी है.
–
पीएके/जीकेटी