रोहतक (Rohtak) . रोहतक (Rohtak) में दिल्ली बाईपास के नजदीक दिनदहाड़े एक प्रेमी जोड़े की हत्या (Murder) कर दी गई थी. अब इस मामले का मुख्य आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया कि समाज में हो रही बेइज्जती की वजह से दो माह पहले ही पूजा और रोहित को मौत के घाट उतारने की साजिश रच ली थी, लेकिन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सामने इसलिए दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया गया कि दूसरों को भी इससे सबक मिले.
फिलहाल पुलिस (Police) ने अब चारों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है. आरोपितों के पास से असलहा भी बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक, कन्हेली गांव की रहने वाली पूजा की शादी झज्जर जिले के जटखेड़ा गांव में हुई थी. पति से अनबन के कारण वह अपनी मायके में चाचा कुलदीप के पास रह रही थी. इस बीच वह बखेता गांव निवासी रोहित के संपर्क में आ गई थी. सूचना के बाद कुलदीप ने रोहित के घर जाकर करीब डेढ़ माह पहले दोनों का रिश्ता तय कर दिया था. बुधवार (Wednesday) को कुलदीप ने रोहित के स्वजनों को फोन कर बुलाया था कि इनकी कोर्ट मैरिज करा देते हैं. इस पर रोहित अपने परिवार के साथ कोर्ट में पहुंचा, जहां से उन्हें दिल्ली बाईपास के नजदीक यूनिवर्सिटी के सामने बुला लिया गया. वहां पर आरोपितों ने रोहित और पूजा की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. साथ ही रोहित के भाई को भी गोली मारकर घायल कर दिया. इस मामले में पुलिस (Police) ने कुछ घंटे बाद ही मुख्य आरोपित पूजा के चाचा कुलदीप, उसकी पत्नी मुन्नी, उनका बेटा मंजीत पहलवान और साले के लड़के विकास को गिरफ्तार कर लिया. जिन्हें कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है. आरोपित कपिल और अन्य अभी फरार है. फिलहाल पुलिस आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.