Friday , 31 March 2023

थाने पहुंच प्रेमी जाेड़े ने कहा- हम एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते, पुलिस ने करवाई शादी

होली पर ऐसे तो लोग रंगों से खेलते है, लेकिन भिंड में एक प्रेमी जोड़े ने अपनी होली प्रेम के रंग में मनाई. जहां उन्होंने महिला थाना पहुंचकर पुलिस को अपनी प्रेम कहानी बताई. इसके बाद क्या था, पुलिस ने भी होली पर इस प्रेमी जोड़ों को एक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

यहां बिना बैंड-बाजे और बाराती के ही पुलिस ने दोनों की शादी करवा दी, जिसमें उन्हें वरमाला भी पहनाई गई. इसमें पुलिस ने दोनों के परिजन को भी थाने बुलाया और समझाइश देकर उक्त शादी के लिए राजी कर लिया.

बुधवार को लोग रंगों से सराबोर थे. इसी बीच प्रेम के रंग में रंगी प्रियंका पुत्री बंटी जाटव निवासी अटेर रोड और लंकेश विमल पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल विमल जाटव निवासी मिश्रन पुरा महिला थाना पहुंचे. उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई हम दोनों बालिग हैं और एक-दूसरे से प्रेम करते हैं. हमारा समाज भी एक ही है, लेकिन कुछ लोग उनके प्रेम में बाधा बने हुए हैं और शादी में अड़चन पैदा कर रहे हैं.

प्रेम के रंग में रंगी इस जोड़ी को महिला सेल की डीएसपी पूनम थापा और थाना प्रभारी गीता सिकरवार ने परिवार की सहमति पर शादी करने की बात कहीं, लेकिन युगल जोड़ा अपनी बात पर अड़ा रहा. इस बीच थाने पर ही दोनों के परिजन को बुलवाया और समझाइश देकर थाने में ही वरमाला पहनवाकर उनकी शादी करवा दी.

Check Also

कुनबा बढ़ा : कूनो में किलकारी, भारत में 71 साल बाद जन्मे चीते

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से अच्छी खबर आई है. नामीबिया से लाई गई …