उडुपी, 12 सितंबर . कर्नाटक के उडुपी जिले के ब्रह्मावर तालुका के कोक्करने में सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हो गई. एक युवक ने शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर पड़ोस में रहने वाली युवती पर चाकू से हमला कर दिया. पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं.
उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों परिवारों में रिश्ते को लेकर कई दिनों से तनातनी चल रही थी.
पुलिस के अनुसार, 20 से 24 साल की युवती रक्षिता पूजारिबेट्टू, कोक्करने की रहने वाली है. घटना के समय मणिपाल जा रही थी, जब आरोपी कार्तिक ने उसे रोक लिया. कार्तिक लड़की के पड़ोस में ही रहता है और लंबे समय से उससे प्रेम करता था और शादी करना चाहता था.
जब ये बात रक्षिता के परिवार को पता चली तो उन्होंने शादी का विरोध किया था, जिसके बाद लड़की ने कार्तिक का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया. Thursday को उसका जन्मदिन था.
आरोप है कि जब रक्षिता ने शादी की हामी नहीं भरी तो कार्तिक ने चाकू निकालकर उसकी गर्दन और छाती पर कई वार कर दिए. लहूलुहान रक्षिता जमीन पर गिर पड़ी.
स्थानीय लोगों ने कॉल कर एंबुलेंस बुलाई. घायल युवती को मणिपाल के कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत नाजुक है, लेकिन खतरा टल गया है.
ब्रह्मावर पुलिस स्टेशन में रक्षिता के परिवार की शिकायत पर धमकी देने और हत्या की कोशिश में मामला दर्ज कर लिया गया है. उडुपी के पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर ने पुष्टि की कि आरोपी कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जांच में पता चला कि दोनों के बीच पिछले दो हफ्तों से तनाव चल रहा था. परिवार के विरोध के बाद झगड़े बढ़ गए थे.
लोगों ने बताया कि कोक्करने जैसे ग्रामीण इलाकों में ऐसी घटनाएं चिंताजनक हैं. एसपी शंकर ने कहा, “हम पूरी सख्ती से जांच कर रहे हैं. आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश करेंगे.” पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
–
एसएचके/वीसी