![]()
Ahmedabad, 21 नवंबर . Ahmedabad का मशहूर साबरमती रिवरफ्रंट, एलिस ब्रिज और नेहरू नगर के बीच नदी के पूर्वी हिस्से में नया एक किलोमीटर का लीनियर गार्डन बनने से और भी ज्यादा रौनक दिखेगी.
Ahmedabad म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी) ने 12 करोड़ रुपए में यह गार्डन बनाया है, जो मनोरंजन और विरासत को मिलाता है, और आने वालों को शहर के इतिहास और शहरी विकास के सफर से रूबरू कराता है. लोगों ने इस प्रोजेक्ट का स्वागत किया है और इसे शहर के नजारे में एक कीमती चीज बताया है.
राकेश भावसार ने कहा कि लीनियर गार्डन रिवरफ्रंट के अनुभव में सुंदरता और मतलब जोड़ता है. नरेंद्र राजपूत ने शहर में पब्लिक प्लेस को बेहतर बनाने की लगातार कोशिशों पर गर्व जताया.
सिर्फ आराम के लिए ही नहीं बल्कि सीखने के लिए भी डिजाइन किए गए इस गार्डन में जानकारी देने वाले इंस्टॉलेशन हैं जो आने वालों को Ahmedabad के विकास को दिलचस्प तरीके से समझने में मदद करते हैं.
Ahmedabad म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की स्टैंडिंग कमिटी के चेयरपर्सन देवांग दानी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का मकसद लोगों को एंटरटेनमेंट के साथ-साथ शहर की विरासत और ग्रोथ की पूरी जानकारी देना है.
पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत डेवलप लीनियर गार्डन नए साल की शुरुआत में आम लोगों के लिए खुलने की उम्मीद है. इसमें सीनियर सिटिजन्स के लिए खास जगहें, बच्चों के लिए खेलने की जगहें और परिवारों के लिए कई तरह की सुविधाएं होंगी.
नया गार्डन रिवरफ्रंट के अनुभव को बेहतर बनाएगा और निवासियों और टूरिस्टों को Ahmedabad के शानदार अतीत और जीवंत कल्चर की एक झलक देगा.
Gujarat में कई तरह के गार्डन हैं जो नेचर, कल्चर और मनोरंजन को मिलाते हैं, और अपने तेजी से बढ़ते शहरों के बीच हरियाली देते हैं.
Ahmedabad के साबरमती रिवरफ्रंट गार्डन, जिसमें नया लीनियर गार्डन और बड़ा रिवरफ्रंट बायोडायवर्सिटी पार्क शामिल है और ऐतिहासिक लॉ गार्डन और एलिस ब्रिज के पास हरे-भरे विक्टोरिया गार्डन तक यह शहर सभी उम्र के लोगों के लिए जीवंत पब्लिक स्पेस देता है.
वडोदरा, जिसे “गार्डन सिटी” के नाम से जाना जाता है, में मशहूर सयाजी बाग (कमाटी बाग) है, जो India के सबसे बड़े पब्लिक गार्डन में से एक है, जिसमें एक चिड़ियाघर, एक म्यूजियम और एक टॉय ट्रेन है.
गांधीनगर का चिल्ड्रन्स पार्क और इंद्रोदा नेचर पार्क इकोलॉजिकल अवेयरनेस को दिखाते हैं, जबकि भावनगर के नीलांबग पैलेस गार्डन और जामनगर के प्रताप विलास पैलेस गार्डन शाही विरासत को दिखाते हैं.
पूरे राज्य में गार्डन जरूरी हरियाली, कल्चरल लैंडमार्क और कम्युनिटी हब के तौर पर काम करते हैं, जो जीवन की क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं और ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए Gujarat के कमिटमेंट को दिखाते हैं.
–
एसएके/एबीएम