‘बाबूजी’ की विरासत ही आज यूपी के विकास की आधारशिला बनी है : सीएम योगी

अलीगढ़, 21 अगस्त . Chief Minister योगी आदित्यनाथ Thursday को पूर्व सीएम स्व. कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित हिंदू गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने पूर्व Chief Minister को श्रद्धांजलि देने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘बाबूजी’ (कल्याण सिंह) का पूरा जीवन भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीयता और जनता की सेवा को समर्पित रहा. उनकी विरासत ही आज यूपी के विकास की आधारशिला बनी है.

सीएम योगी ने कहा कि बाबूजी का जन्म अलीगढ़ जिले के एक छोटे से किसान परिवार में हुआ था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से उन्हें बचपन में ही राष्ट्रीयता के संस्कार मिले. शिक्षक के रूप में और फिर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने अपना जीवन India माता और भारतीयता के लिए समर्पित किया. आज उनकी पुण्यतिथि पर प्रदेश की जनता की ओर से, हर रामभक्त की ओर से और उत्तर प्रदेश Government की ओर से मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

सीएम योगी ने कहा कि भारतीय राजनीति में बाबूजी को जो भी जिम्मेदारी मिली, उन्होंने अपने आदर्शों की अमिट छाप छोड़ी. 1977 में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा दी. 1990 में जब प्रदेश की स्थिति बिगड़ी हुई थी, तब उन्होंने कानून का राज स्थापित कर सुशासन का लक्ष्य सामने रखा. Chief Minister रहते हुए उन्होंने विरासत और विकास की यात्रा को साथ-साथ आगे बढ़ाने का काम किया. कांग्रेस ने 1992 में अलोकतांत्रिक तरीके से उनकी Government को बर्खास्त किया था. उस कठिन समय में उन्होंने बिना देर किए राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए अपने पद का बलिदान दिया. जब विवादित ढांचा गिरा, तब कल्याण सिंह ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली. उन्होंने कहा कि किसी रामभक्त को आंच नहीं आनी चाहिए. उन्होंने साहस दिखाकर श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया.

Chief Minister ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में जो विकास, सुशासन और सुरक्षा का वातावरण बना है, उसकी आधारशिला बाबूजी ने 1990 और 1996 के कार्यकाल में रखी थी. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में आज डबल इंजन की Government उन्हीं आदर्शों को अंगीकार करते हुए प्रदेश को नई बुलंदियों की ओर ले जा रही है. यही बाबूजी को सच्ची श्रद्धांजलि है. प्रदेश के कई संस्थानों का नाम बाबूजी की स्मृति में रखा गया है. बुलंदशहर मेडिकल कॉलेज, Lucknow का सुपर स्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल और राजधानी में स्थापित उनकी भव्य प्रतिमा इसके उदाहरण हैं.

सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग आज ‘पीडीए’ (परिवार विकास अथॉरिटी) के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं, वही लोग कभी दंगे भड़काते थे और हिंदू त्योहारों पर रोक लगाते थे. वो लोग कांवड़ यात्रा पर रोक लगाते थे, दुर्गा पूजा और दशहरा उत्सव में बाधा डालते थे. जब दंगे होते थे, अलीगढ़, बरेली, मुजफ्फरनगर और मेरठ में हिंसा भड़कती थी, तब ये लोग पीड़ित हिंदुओं, दलितों और पिछड़ों के पक्ष में नहीं बोलते थे. केवल भाजपा उनके साथ खड़ी थी.

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष फैसला देने वाले न्यायाधीशों को धमकियां दी जाती हैं, चुनाव आयोग पर आक्षेप लगाए जाते हैं. यह वही लोग हैं, जो बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को मतदाता बनाने की साजिश रचते हैं, ताकि India के नागरिकों को उनके अधिकारों से वंचित किया जाए. ऐसी ताकतों के खिलाफ डबल इंजन की Government मजबूती से खड़ी है. आज स्व. कल्याण सिंह के आदर्शों पर चलते हुए Prime Minister मोदी के नेतृत्व में तुष्टिकरण नहीं बल्कि सबका साथ, सबका विकास और सबकी सुरक्षा की नीति लागू है और देश तेजी के साथ विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है.

Chief Minister ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में दंगे, गुंडागर्दी और माफिया राज का बोलबाला था. बीते साढ़े आठ वर्षों में यूपी दंगा मुक्त और माफियाओं से मुक्त हुआ है. आज अलीगढ़ से लेकर कासगंज और एटा तक हजारों युवाओं को पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत Police बल में जगह मिली है. पहले भ्रष्टाचार और अराजकता की वजह से यह संभव नहीं था.

एसके/एबीएम