नई दिल्ली, 4 दिसंबर . दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय, आम आदमी पार्टी के विधायक रोहित मेहरोलिया, कुलदीप कुमार और दुर्गेश पाठक ने बुधवार को दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जुबानी हमला बोला और राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते अपराधों को केंद्र सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल की नाकामी करार दिया.
गोपाल राय ने दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली आज एक “क्राइम कैपिटल” बन चुकी है. ऐसा कोई इलाका नहीं बचा है जहां फिरौती, धमकी, या फायरिंग न हो रही हो. आज सुबह एक परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई, जिससे दिल्ली के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह इस गंभीर मुद्दे पर चुप हैं और उनके पास कोई समाधान नहीं है. दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर कोई माई-बाप नहीं बचा है, अमित शाह को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए.
गोपाल राय ने पंजाब में सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले को लेकर कहा कि दिल्ली सरकार ने पहले भी अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और आगे भी करेगी, लेकिन दिल्ली की स्थिति चिंताजनक है. दिल्ली देश की राजधानी है और यहां हर दिन अपराध हो रहे हैं. इसे नियंत्रित करने के लिए अमित शाह जी को जागना होगा.
महरौली से आम आदमी पार्टी के विधायक रोहित मेहरोलिया ने भी दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. गैंगवार और गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और यह गृह मंत्रालय की विफलता का परिणाम है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के उपराज्यपाल अपनी जिम्मेदारी पूरी करने में नाकाम साबित हो रहे हैं, क्योंकि दिल्ली पुलिस उनके नियंत्रण में है.
विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि अखबार खोलते ही हमें हत्या, गोलीबारी और अन्य अपराधों की खबरें मिलती हैं. लेकिन, दिल्ली पुलिस इसके खिलाफ कुछ नहीं कर रही. अमित शाह को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए.
दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली अब “क्राइम कैपिटल” बन चुकी है, जहां हर रोज हत्या और गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं. हम जब इस मुद्दे को उठाते हैं तो भारतीय जनता पार्टी इसे छोटा मुद्दा कहकर नकार देती है.
सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले में पंजाब पुलिस की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस ने समय रहते अपराधियों को पकड़ लिया और एक बड़ी घटना को टाल दिया. उन्होंने पंजाब पुलिस की तत्परता की सराहना की और उन्हें बधाई दी.
–
पीएसके/एकेजे