![]()
Patna, 9 नवंबर . बिहार के उप Chief Minister और भाजपा के नेता सम्राट चौधरी ने Sunday को विधानसभा चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम 2010 के चुनाव परिणाम की पुनरावृत्ति होगी.
सम्राट चौधरी ने Patna स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि Prime Minister Narendra Modi, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के Chief Minister बिहार आए और एनडीए के पक्ष में प्रचार किया. सभी को बिहार की जनता का प्यार और स्नेह मिला.
उन्होंने कहा कि पहले चरण का जो चुनाव हुआ, उसमें लगभग 100 सीटें एनडीए के खाते में आ रही हैं और लालू यादव के परिवार का कोई व्यक्ति चुनाव नहीं जीत रहा है. उन्होंने बिहार की जनता को धन्यवाद देते हुए विश्वास जताया कि दूसरे चरण में भी लोग बढ़-चढ़कर मतदान करेंगे और एनडीए को भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे.
सम्राट चौधरी ने कहा, “जब हम लोग रैलियों में जाते थे तब स्पष्ट लगता था कि बिहार में लालटेन युग समाप्त हो गया. जनता यह कहती है कि अब न दुकान में लालटेन मिलती है और न किसी के घर में. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के युग में बिहार एलईडी बल्ब युक्त है और उस पर भी 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. एक करोड़ 70 लाख परिवार के घरों में पिछले 4 महीने से बिजली बिल नहीं आया. यह ऐतिहासिक फैसला रहा.”
उन्होंने Government की एक योजना की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं को 10 हजार रुपए दिए गए, तब लालटेन वाले लोगों को गुमराह करते थे कि इस पर सूद देना होगा और यह पैसा वापस करना होगा. Prime Minister, Chief Minister और हम लोगों ने भी इसका जोरदार खंडन किया. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए ने युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार की चिंता की और उन्हें उद्यमी बनाने की शुरुआत की है.
–
एमएनपी/डीकेपी