Tuesday , 21 March 2023

हत्यारा तांत्रिक; प्रेमी युगल की हत्या में तांत्रिक पर आरोप पत्र पेश, केमिकल से चिपकाकर मारा था

अपने अवैध संबंधों के खुलासे के डर से प्रेमी जोड़े की हत्या के आरोपी तांत्रिक के खिलाफ पुलिस ने 131 पन्नों की चार्ज शीट पेश की है. आरोपी ने टोटके के बहाने दोनों से शारीरिक संबंध बनवाए, फिर उन्हें केमिकल डालकर चिपकाने के बाद युवती का सिर और चेहरा पत्थर से कुचल दिया था, जबकि युवक को चाकू से गोद डाला था.

अदालत ने आरोपी के खिलाफ प्रसंज्ञान भी लिया है. गिर्वा डीएसपी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय, खानाखेड़ी (अदवास) में अध्यापक राहुल पुत्र चतर सिंह मीणा और उसकी प्रेमिका बड़गांव निवासी सोनू कुंवर पुत्री भूर सिंह की हत्या में पादरड़ी बड़ी, सागवाड़ा (डूंगरपुर) हाल यूनिवर्सिटी रोड निवासी भालेश कुमार पुत्र गणेशलाल जोशी के खिलाफ जांच पूरी की है.

विशिष्ट लोक अभियोजक बंशीलाल गवारिया के जरिए अजा/अजजा (अत्याचार निवारण प्रकरण) मामलों के विशिष्ट न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया. इसमें 29 गवाह बनाए. पीठासीन अधिकारी ज्योति के. सोनी ने आरोपी भालेश कुमार जोशी के खिलाफ प्रसंज्ञान लेते हुए अगली सुनवाई 15 मार्च को तय की है.

अवैध संबंध खत्म कराने का दावा करता था

जावरमाइंस निवासी चतर सिंह पुत्र खुमा मीणा ने गत वर्ष 16 नवंबर को रिपोर्ट दी थी कि बेटा राहुल दोपहर 3 बजे घर से बाइक लेकर निकला, लेकिन अगली सुबह तक नहीं लौटा. उसकी पत्नी श्वेता ने उसे फोन किया. कॉल गोगुन्दा पुलिस ने उठाया और बताया कि केला बावड़ी मजावत के जंगलों में अज्ञात महिला-पुरुष के शव मिले हैं और वहीं से यह मोबाइल मिला है. चतर सिंह ने गोगुंदा सीएचसी में शव की शिनाख्त बेटे के रूप में की. युवती की पहचान उसके पिता भूर सिंह ने की. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी तांत्रिक भालेश को गिरफ्तार किया.

उसने स्वीकारा कि राहुल बेटी करिश्मा का हाथ मांगने आया था. इसके अलावा वह उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा था. दरअसल, परित्यक्ता सोनू कुंवर (31) और शादीशुदा राहुल (32) के बीच नजदीकियां थीं. दोनों यूनिवर्सिटी रोड पर भालेश के कथित पूजा स्थल पर मिले थे. शक होने पर राहुल की पत्नी ने भालेश से समाधान के लिए कहा था. इसी की कोशिशों के बीच उसने सोनू से नजदीकियां बढ़ा ली थीं. तब से राहुल और साेनू भालेश को ब्लैकमेल कर रहे थे. नाजायज रिश्ता जगजाहिर होने के डर से भालेश स्थायी समाधान के लिए पूजा और तावीज बनाने का झांसा देकर दोनों को 15 नवंबर की रात गोगुंदा क्षेत्र के जंगल में ले गया, जहां अपने सामने आखिरी बार संबंध बनाने को कहा. तभी दोनों को मार डाला था.

Check Also

7 लाख नहीं, 45 लाख रुपए की हुई थी डकैती: गिरफ्तार तीनों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश, हवाला के रुपए निकले तो पुलिस जब्त करेगी

सरदारपुरा बी रोड स्थित कारोबारी को घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले तीनों आरोपियों …