![]()
टोक्यो, 23 जुलाई . जापान के Prime Minister शिगेरु इशिबा ने अपने करीबियों को बताया है कि वह अगस्त तक अपने पद से हट सकते हैं. उन्होंने हाल ही में हुए हाउस ऑफ काउंसिलर्स के चुनाव में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की करारी हार की आंतरिक समीक्षा के बाद यह इच्छा जताई है. यह जानकारी मैनिची अखबार ने Wednesday को दी.
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के अनुसार, इशिबा Wednesday को अपने Political भविष्य पर चर्चा के लिए एलडीपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.
हालांकि, शुरू में इशिबा ने चुनावी झटके के बावजूद पद पर बने रहने का ऐलान किया था, लेकिन पार्टी के भीतर उनके इस्तीफे की मांग अब तेज हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पद छोड़ने की सटीक तारीख अभी तय नहीं है.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने social media पर बताया कि अमेरिका और जापान के बीच एक ट्रेड डील हुई है, जिसमें अमेरिका में जापान से आने वाले इंपोर्ट पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा.
जब Prime Minister शिगेरु इशिबा से इस व्यापार समझौते के उनके Political भविष्य पर प्रभाव को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं तब तक कोई टिप्पणी नहीं कर सकता, जब तक समझौते की विषय-वस्तु की पूरी तरह से जांच नहीं कर लेता.”
इशिबा को उनकी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के भीतर से विरोध का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्होंने ऊपरी सदन (हाउस ऑफ काउंसिलर्स) के चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन की करारी हार के बावजूद Government में बने रहने का वादा किया था.
यह चुनाव उस वक्त हुआ, जब जापान में बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं. इसके साथ ही टैरिफ को लेकर भी लोग चिंतित हैं.
Monday को एक प्रेस वार्ता में इशिबा ने कहा था, “मैं पद पर बना रहूंगा और इन चुनौतियों को सुलझाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा.”
उम्मीद है कि जापानी Prime Minister Wednesday को चुनाव परिणामों पर चर्चा करने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी के बड़े नेताओं से मिलेंगे.
–
आरएसजी/एएस