New Delhi, 15 जून . भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व Union Minister सैयद शाहनवाज हुसैन ने Sunday को कहा कि अपने जन्मदिन पर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया, जिसे बिहार की जनता कभी नहीं भूलेगी.
शाहनवाज हुसैन ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “राजद के मन में बाबा साहेब के प्रति कोई सम्मान नहीं है. जन्मदिन लालू प्रसाद यादव का था और अपमान बाबा साहेब का हुआ. बिहार की जनता अगले विधानसभा चुनाव में इसका बदला लेगी. जो लोग बाबा साहेब से प्यार करते हैं, वे इस घटना को कभी नहीं भूलेंगे.”
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने देश के लिए एक नए स्वतंत्रता आंदोलन की मांग की है. इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लालू प्रसाद यादव किससे स्वतंत्र होना चाहते हैं, ये मनोज झा बताएं. मनोज झा राज्यसभा के सांसद हैं, पढ़े-लिखे आदमी हैं, प्रोफेसर हैं, उन्हें किससे आजादी चाहिए.
शाहनवाज हुसैन ने कहा, “India चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. दुनिया में इसका डंका बज रहा है. परमाणु संपन्न Pakistan में घुसकर मारने वाला देश है यह. जी-7 में Prime Minister Narendra Modi को विशेष तौर पर बुलाया गया है. यह देश के बढ़ते कद का प्रतीक है. इतना सब हो रहा है, और मनोज झा को आजादी का अलग आंदोलन चाहिए. उन्हें किससे आजादी चाहिए?”
लालू प्रसाद यादव ने 11 जून को अपना 78वां जन्मदिन मनाया. इस मौके का एक वीडियो social media पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लालू यादव कुर्सी पर बैठे हैं और उनके सामने एक अन्य कुर्सी पर उनके पैर रखे हुए हैं. उसी समय एक समर्थक अंबेडकर की तस्वीर लेकर आता है और पास में खड़ा होकर फोटो खिंचवाता है. वीडियो के वायरल होते ही राजद और लालू यादव को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
–
पीएके/एकेजे