New Delhi, 12 जून . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद आरएलडी नेता मलूक नागर ने इंडी गठबंधन पर जोरदार तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन कहां है, मुझे तो कहीं भी दिखाई नहीं देता है. यह तो बस चाय पार्टी के लिए कभी-कभी साथ आ जाते हैं और जब राजनीतिक बंटवारे की बात आती है तो गठबंधन में शामिल दल बिखर जाते हैं.
Thursday को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की तारीफ करनी होगी, क्योंकि जब उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी, तब उन्होंने लालू प्रसाद यादव को देश का सबसे भ्रष्ट Chief Minister कहा था. कम से कम अब, वह उनके साथ चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं और उन्होंने अलग से चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जिससे पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल को अभी भी ये बातें याद हैं.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने इंडी गठबंधन की नींव रखी और छोड़कर जा चुके हैं. बंगाल में ममता बनर्जी, दिल्ली में केजरीवाल, मध्य प्रदेश में कमलनाथ से विधानसभा चुनावों में गठबंधन में शामिल दलों की आपस में तकरार देखने को मिली. हाल के महाराष्ट्र चुनावों में तकरार हुई. मैं बस यह कहना चाहता हूं कि इंडी अलायंस का कोई वजूद नहीं है. यह तो बस चाय-नाश्ता करने के लिए इकट्ठा होते हैं.
उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान पर कहा कि वो वही कर रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने युद्ध से पहले किया था, जब उन्होंने राफेल जेट का मजाक उड़ाया था, उसे खिलौना कहा था और उस पर नींबू और हरी मिर्ची बांधी थी. उसी राफेल से हमने पाकिस्तान में घुसकर हमला किया था. पटोले जो कह रहे हैं, उसका कोई मतलब नहीं है. जब Mumbai पर आतंकी हमला हुआ तब उनकी सरकार की हिम्मत नहीं हुई कि वो एलओसी तक जाएं. लेकिन, अभी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हमारी सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर उसके आतंकी ठिकानों को तबाह किया.
मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर मलूक नागर ने कहा कि कांग्रेस देश को गुमराह करने का प्रयास कर रही है. लेकिन, उन्हें यह समझना चाहिए कि इस देश का युवा गुमराह होने वाला नहीं है. युवाओं को पता है कि मौजूदा सरकार जितना काम कर रही है, उतना काम तो पूर्व की सरकारों में कल्पना भी नहीं कर सकते थे. देश का जनाधार बताता है कि वर्तमान में एक अच्छी सरकार चल रही है. पूर्व की सरकारों में इतना काम कभी नहीं हुआ, जितना पीएम मोदी के कार्यकाल में हुआ. हम आज चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं.
–
डीकेएम/एबीएम