New Delhi, 28 जुलाई . BJP MP अनुराग ठाकुर ने Lok Sabha में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जारी चर्चा के दौरान आतंकवाद के खिलाफ India की सख्त नीति की तारीफ की. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India हमेशा आतंकवाद को करारा जवाब देगा.
अनुराग ठाकुर ने Lok Sabha में कहा, “Prime Minister मोदी ने हमेशा शांति का हाथ बढ़ाया, लेकिन Pakistan ने आतंकवाद का रास्ता चुना. 2014 में जब Narendra Modi ने Prime Minister पद की शपथ ली थी तो उस दौरान उन्हें भी न्योता दिया था. इसके बाद पीएम मोदी ने लाहौर की यात्रा भी की. मगर, बदले में बार-बार आतंकी हमले मिले. 22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ, उसका उल्लेख यहां बोलने वाले किसी भी विपक्षी सांसद नहीं किया. एक ने भी खड़े होकर यह नहीं कहा कि इस आतंकी हमले में लोगों से कैसे धर्म पूछा गया, कलमा पढ़ने को कहा गया, उनकी पैंट उतारी गई और फिर उन्हें मार दिया गया. सवाल यह है कि विपक्षी सांसदों को ऐसा कहने में क्या तकलीफ थी? जब रक्षा मंत्री भारतीय सेना की उपलब्धियों पर चर्चा कर रहे थे, तब कोई तालियां नहीं बजीं, कोई मेज नहीं थपथपा रहा था.”
उन्होंने 7 मई को भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले का जिक्र करते हुए कहा, “आतंकियों ने हमारी Government, हमारी सेना को चुनौती देने का काम किया. पीएम मोदी ने कहा था कि साजिशकर्ताओं को India उनकी कल्पना से भी परे सजा देगा. 7 मई को हमने इन दुश्मनों को जवाब देते हुए आतंकी ठिकानों पर अचूक और निर्णायक प्रहार किया. कुछ ही समय में नौ आतंकी ठिकानों पर प्रहार करके हमारी सेना ने जमींदोज करने का काम किया. हमने विश्व को साफ शब्दों में बता दिया कि भविष्य में किसी भी आतंकी हमले को सीधा India पर हमला माना जाएगा. ये India का आतंकवाद के खिलाफ शंखनाद था. अब India डोजियर नहीं, डोज देगा. अब India सबूत नहीं, आतंकी आकाओं को ताबूत भेजेगा. यह नया India है और आतंकवाद पर यह न्यू नॉर्मल है.”
अनुराग ठाकुर ने कहा, “भारतीय सेना ने रहीम खान एयरबेस पर ऐसा प्रहार किया कि वहां अब बैलगाड़ी चलाने लायक हालात नहीं बचे. भारतीय सेना वहां प्रहार करती है, जहां दर्द बहुत होता है. राहुल गांधी तक यह संदेश जरूर पहुंचा देना. हम पर भरोसा न हो तो Pakistan से जाकर पूछ लें, जिसकी शान में दिन-रात कसीदे पढ़ते रहते हैं.”
BJP MP ने Pakistan के उपPrime Minister का जिक्र करते हुए कहा, “उन्होंने कहा था कि India की सेना हमला करती रही और हम बेबस देखते रहे. जो गजवा-ए-हिंद और हजारों जख्म देने की बात करते थे, वे भारतीय सेना का 48 घंटे भी मुकाबला नहीं कर पाए. आप 26/11 के बाद विदेश से परमिशन का इंतजार करते रह गए. हमने किसी परमिशन का इंतजार नहीं किया और घर में घुसकर मारा. हमने सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया. वहां चीन, Pakistan और तुर्किए थे और यहां भारतीय सेना अकेले ही तीनों मोर्चों पर भारी पड़ी.”
BJP MP अनुराग ठाकुर ने कहा, “India ने ढाई मोर्चों पर लड़ाई लड़ी. दो मोर्चों के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन इस आधे मोर्चे में एक राहुल गांधी वाली कांग्रेस भी है. social media पर देखिए, पिछले दो महीनों में राहुल गांधी वाली कांग्रेस ने Prime Minister और भारतीय सेना के खिलाफ घिनौने और अपमानजनक कार्टून बनाए हैं. राहुल गांधी वाली कांग्रेस ने सेना प्रमुख को सड़क छाप गुंडा कहा. राहुल गांधी को पूरे देश और भारतीय सेना से माफी मांगनी चाहिए.”
–
एफएम/एएस