छत्तीसगढ़ : रायपुर में अधूरा स्काईवॉक बनेगा पूरा, डिप्टी सीएम अरुण साव का ऐलान

रायपुर, 25 जुलाई . छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश की राजधानी रायपुर को लेकर दो अहम फैसले लिए गए हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ एक अहम बैठक हुई है. यह निर्णय लिया गया राजधानी रायपुर में अधूरे स्काईवॉक को पूरा बनाया जाएगा.

लंबे समय से स्काईवॉक को लेकर भाजपा और कांग्रेस राजनीति कर रहे थे. अब मुख्यमंत्री ने इस पर मुहर लगा दी है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही स्काईवॉक का काम शुरू किया जाएगा. इसके बन जाने से रायपुर के लोग यातायात के दबाव से बच सकेंगे.

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि रायपुर के शास्त्री चौक के पास बने स्काई वॉक के काम को पूरा किया जाएगा. रायपुर शहर में व्यवस्थित यातायात सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण करने का काम भाजपा सरकार में शुरू हुआ था, लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद इसे रोक दिया गया. सात साल से इसका काम अधूरा है. अब इस काम को जल्द पूरा किया जाएगा.

इसके अलावा दूसरा अहम फैसला जनता की मांग पर मार्ग चौड़ीकरण को लेकर लिया गया है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने रायपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति गठन करने का आदेश दिया है, जो पूरे कार्यक्षेत्र का निरीक्षण करेगी और किन घरों को हटाया जाना है और कितना मुआवजा सरकार को देना है इसका निरीक्षण कर एक रिपोर्ट शासन को देगी.

एकेएस/एकेजे