पुरी में रथयात्रा के दौरान हुई घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण : पृथ्वीराज हरिचंदन

पुरी, 29 जून . पुरी में Sunday को ऐतिहासिक रथ यात्रा के दौरान श्री गुंडिचा मंदिर के पास मची भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस हृदयविदारक घटना को लेकर पूरे राज्य में शोक की लहर है. हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु रथ खींचने के लिए एकत्र हुए थे. Odisha के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने घटना पर दुख जताते हुए इसे दुखद और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

उन्होंने कहा कि यह सचमुच दुर्भाग्य की बात है. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच शुरू कर दी गई है. रिपोर्ट के आने के बाद और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने अव्यवस्थाओं पर चिंता जताई और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. Government ने उचित कदम उठाए हैं. हमने तेजी से काम किया है और कड़ी कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है.

हादसे के बाद राज्य Government ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीसीपी बिष्णु पति और कमांडेंट अजय पाढ़ी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही, पुरी के जिलाधिकारी और एसपी का भी तबादला कर दिया गया है. अब चंचल राणा को नया जिलाधिकारी और पिनाक मिश्रा को नया एसपी नियुक्त किया गया है.

प्रदेश के Chief Minister मोहन चरण माझी ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. Chief Minister कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी बयान में कहा गया, “Chief Minister इस घटना से अत्यंत व्यथित हैं. उन्होंने राज्य Government की ओर से खेद व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है. साथ ही, उन्होंने दिवंगत श्रद्धालुओं के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है.”

Chief Minister माझी ने कहा, “महाप्रभु की रथ यात्रा ओड़िया राज्य का गौरव है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

पीएसके/डीएससी