Mumbai , 28 सितंबर . Governmentी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) में GST सुधार लागू होने के पहले दिन 1,100 करोड़ रुपए का इनफ्लो दर्ज किया गया है. यह जानकारी रिपोर्ट्स में दी गई.
यह आंकड़ा काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि एलआईसी को रिटेल पॉलिसीहोल्डर्स से करीब 5,000 करोड़ रुपए की मासिक प्रीमियम आय हासिल होती है.
GST 2.0 के बाद पहले ही दिन देखा गया इनफ्लो पॉलिसीधारकों के बीच सकारात्मक भावना और बीमा क्षेत्र के लिए संभावित प्रोत्साहन को दर्शाता है.
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि GST हटने से पारंपरिक जीवन बीमा पॉलिसियां खरीदारों के लिए अधिक किफायती और आकर्षक हो गई हैं, जिससे आने वाले महीनों में बिक्री में वृद्धि होने की उम्मीद है.
इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत में, एलआईसी ने लाभ और प्रीमियम आय दोनों में लगातार वृद्धि दर्ज की थी.
GST सुधारों के तहत Government ने स्वास्थ्य और व्यक्तिगत जीवन बीमा पॉलिसी पर टैक्स को घटाकर शून्य कर दिया है, जो कि पहले 18 प्रतिशत थी.
कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून तिमाही में 10,957 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ दर्ज किया था, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि (वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही) की तुलना में 3.91 प्रतिशत अधिक है.
एलआईसी की शुद्ध प्रीमियम आय भी 4.7 प्रतिशत बढ़कर 1,19,618 करोड़ रुपए हो गई है.
एलआईसी जीवन बीमा उद्योग में प्रथम वर्ष की प्रीमियम आय में 63 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी के साथ अपना नेतृत्व बनाए हुए है.
एलआईसी के सीईओ और एमडी आर दोरईस्वामी ने 7 अगस्त को एक्सचेंज को दी गई एक फाइलिंग में कहा, “इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान, प्रथम वर्ष की प्रीमियम आय के आधार पर हमारी कुल बाजार हिस्सेदारी 63.51 प्रतिशत थी और हमने व्यक्तिगत और समूह व्यवसाय, दोनों में अपनी लीडरशीप पॉजिशन बनाए रखी है.”
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन आधार शुद्ध लाभ पर 5 प्रतिशत बढ़कर 10,986.51 करोड़ रुपए हो गया था.
–
एबीएस/