भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा संघ परिवार की विचारधारा है : तारिक अनवर

नई दिल्ली, 13 सितंबर . विपक्षी नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भाजपा के एक नेता द्वारा दी गई धमकी पर राजनीतिक बवाल मचा है. इस संबंध में कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने शुक्रवार को से बात की.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा संघ परिवार की विचारधारा है. संघ हिंसा में विश्वास करता है. इसलिए वे अक्सर ऐसी बातें कहते हैं और लोगों को डराने की कोशिश करते हैं. जहां तक ​​राहुल गांधी का सवाल है, उनकी विचारधारा साफ है. वे किसी से डरने वाले नहीं हैं. उनका कहना है कि न तो किसी से डरो और न ही किसी को डराओ. इन धमकियों का कोई असर नहीं होने वाला है. इस परिवार ने बहुत बड़ी कुर्बानियां दी हैं. देश और राष्ट्र के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं.

आप नेता अरव‍िंंद केजरीवाल की जमानत को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी, मोदी जी और अमित शाह के लिए शर्म की बात है, क्योंकि अदालत ने साजिश के जरिए राजनेताओं को फंसाने की कोशिश को खारिज कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता की याद दिलाने पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि सीबीआई की भूमिका निष्पक्ष नहीं है और यह सरकार के इशारे पर काम करती है.

ममता बनर्जी के सीएम पद से इस्तीफे वाले बयान पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एक जिम्मेदार नेता हैं, इसलिए उन्होंने कहा कि अगर शांति के लिए जरूरी है, तो वह अपना पद छोड़ सकती हैं, यह महानता है.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेर‍िका में ‘सिख’ समुदाय से जुड़े बयान ने देश की राजनीति में हलचल मचा दी है. इस बीच, बीजेपी समर्थित सिख सेल ने राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए बुधवार (11 सितंबर) को दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह पर राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है.

आरके/