महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों के विचार एक-दूसरे से अलग : शंभूराज देसाई

Mumbai , 1 जुलाई . Maharashtra की राजनीति में हमेशा कुछ न कुछ नए बदलाव देखने को मिलते रहते हैं. कौन पार्टी कब किसके साथ गठबंधन कर लेगी, इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं रहता है. इस बीच बृहन्Mumbai नगर निगम (बीएमसी) चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के घटक दलों के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस Government के मंत्री और शिवसेना के नेता शंभूराज देसाई ने एमवीए में अंदरूनी कलह पर बड़ा बयान दिया है.

Maharashtra के मंत्री शंभूराज देसाई ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए महाविकास अघाड़ी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों के विचार एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. वे सिर्फ सत्ता के लिए एक साथ आए हैं. अब उनमें मतभेद उभरने लगे हैं, इसलिए हर किसी को अकेले लड़ने की तैयारी रखनी चाहिए.”

आपको बता दें कि एक तरफ महाविकास अघाड़ी की घटक पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और Maharashtra नवनिर्माण सेना (मनसे) सुप्रीमो राज ठाकरे के बीच गठबंधन के संकेत मिल रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने पर विचार कर रही है. ऐसे में इस साल होने वाले बीएमसी चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी टूट सकती है.

Maharashtra के मंत्री शंभूराज देसाई ने मीरा रोड में मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट पर कहा कि अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो जानकारी लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन किसी को मारने-पीटने की जरूरत नहीं है. मेरा मानना है कि Maharashtra में रहने वाले हर व्यक्ति को मराठी भाषा आनी चाहिए और यहां की स्थानीय मराठी भावना को समझना चाहिए.

बताते चलें कि राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने Mumbai में एक फास्ट फूड कर्मचारी को सिर्फ इसलिए जमकर पीटा, क्योंकि वह मराठी नहीं बोल पा रहा था.

दीपक/डीएससी