रांची, 26 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि देश में मौजूद हर पाकिस्तानी नागरिक को वापस जाना होगा.
उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का गढ़ बताते हुए केंद्र सरकार के सख्त कदमों का समर्थन किया और कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगा.
से बातचीत में सेठ ने कहा, “पाकिस्तान ने हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या की है. गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है और निर्देश दिए हैं कि देश में मौजूद हर पाकिस्तानी नागरिक को बाहर किया जाए. पाकिस्तान के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे.”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने 30 साल से आतंकवाद को बढ़ावा दिया है और अब उसने खुद इसे स्वीकार कर लिया है.
सेठ ने कहा, “भारत शुरू से कहता रहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देने वाला देश है. आज पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. 140 करोड़ देशवासी पीड़ित परिवारों के साथ हैं.”
उन्होंने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया, जिसमें पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया है.
सेठ ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समर्थन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “दुनिया मोदी जी के हर उस कदम के साथ है, जो आतंकवाद को खत्म करने के लिए उठाया जा रहा है. पाकिस्तान को अब समझ लेना चाहिए कि भारत उसकी हर साजिश का जवाब देगा.”
उन्होंने हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि देश उनके दुख में शामिल है. सेठ ने कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.
उन्होंने अपील की कि देशवासी एकजुट रहें और सरकार के कदम का समर्थन करें. यह कार्रवाई न केवल पाकिस्तान को कड़ा संदेश देगी, बल्कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने में भी मदद करेगी. विश्वास जताया कि भारत की सेना और सरकार मिलकर आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगी.
–
एसएचके/केआर