jaipur, 7 अगस्त . कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने Thursday को दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में मतदाता सूची का जिक्र करते हुए कहा कि फर्जी तरीके से मतदान कराया जा रहा है. महाराष्ट्र चुनाव में भी बड़े पैमाने पर धांधली हुई. इस पर अब राजस्थान के भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि कांग्रेस का इतिहास जनता को गुमराह करने और फर्जी वोटों के जरिए सत्ता हासिल करने का रहा है, लेकिन अब यह रणनीति काम नहीं करेगी.
उन्होंने कहा, “कांग्रेस हमेशा से षड्यंत्र रचकर राजनीति करती रही है. जहां भी उसे हार मिलती है, वहां वह मतदान प्रक्रिया या मशीनों पर सवाल उठाती है. राहुल गांधी और उनकी पार्टी को जनता पर भरोसा नहीं है. वे देश के लोगों के बीच अविश्वास पैदा करते हैं.”
उन्होंने कांग्रेस को ‘मम्मी-बेटा-जीजा’ की पार्टी करार देते हुए कहा कि यह परिवारवादी सोच वाली पार्टी है, जो अब जनता की समझदारी के सामने बेनकाब हो चुकी है.
बालमुकुंद आचार्य ने आगे कहा कि कांग्रेस हार के बाद कभी वोटिंग मशीनों को दोष देती है तो कभी मतदाता सूची पर सवाल उठाती है. इन लोगों को समझ नहीं आता कि वे चाहते क्या हैं? जनता का मूड क्या है, यह इनको पता है, फिर भी ये भ्रामक बातें करते हैं.”
आचार्य ने राहुल गांधी पर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि जनता अब ऐसी बातों को गंभीरता से नहीं लेती. देश प्रगति और उन्नति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. फर्जी मतदान या गलत तरीकों से सत्ता हासिल करने का समय अब खत्म हो चुका है. देश की जनता समझदार है और वह ऐसी साजिशों को नाकाम कर देगी.
उन्होंने बीजेपी की निष्पक्षता और पारदर्शिता को रेखांकित करते हुए कहा कि जनता का विश्वास अब मजबूत नेतृत्व और विकास पर है.
–
एसएचके/जीकेटी