पुरानी दिल्ली की विरासत को लौटाया जाएगा, बनेगी समग्र योजना: सीएम रेखा गुप्ता

New Delhi, 19 नवंबर . Chief Minister रेखा गुप्ता ने Wednesday को पुरानी दिल्ली के विकास के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि उनकी Government पुरानी दिल्ली के सौंदर्यीकरण और सुनियोजित विकास को लेकर संकल्पित है. दिल्ली Government वॉल्ड सिटी की विरासत को लौटाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है.

सीएम रेखा गुप्‍ता ने कहा कि इसके लिए जल्द ही शाहजहांनाबाद पुनर्विकास निगम (एसआरडीसी) का पुनर्गठन किया जाएगा, ताकि पुरानी दिल्ली का पुराना गौरव लौटे और यहां के स्थानीय निवासियों व व्यापारियों को समुचित नागरिक सुविधाएं मिलें. Chief Minister ने कहा कि Government पुराने शहर का समग्र विकास करने की बड़ी योजनाएं बना रही है.

इस बैठक में चांदनी चौक Lok Sabha के सांसद प्रवीण खंडेलवाल और दिल्ली Government के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद के अलावा एसआरडीसी, पीडब्ल्यूडी, दिल्ली नगर निगम, और दिल्ली Police के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक में इस बात पर सहमति थी कि पुरानी दिल्ली का पुनर्विकास और पुनर्निर्माण किया जाना जरूरी है. वर्तमान में पिछली Government की लापरवाही के कारण इस क्षेत्र का बुरा हाल है. विशेषकर ऐतिहासिक बाजार चांदनी चौक में समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.

बैठक में सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि शाहजहांनाबाद पुनर्विकास निगम पूरी तरह से निष्क्रिय है, क्योंकि पूर्व Government ने इसके माध्यम से पुरानी दिल्ली का विकास करने में रुचि नहीं दिखाई. उन्होंने कहा कि एसआरडीसी का पुनर्गठन किया जाए और इसमें Governmentी अधिकारियों के अलावा विरासत और इतिहास से जुड़े विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाए. सांसद खंडेलवाल ने एसआरडीसी का नाम बदलने का आग्रह किया है.

शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने कहा कि पुरानी दिल्ली के पुनर्विकास के लिए विरासत के संरक्षण से जुड़ी कंपनियों को भी शामिल किया जाए ताकि इस क्षेत्र का पुराना चरित्र वापस लौटाया जाए. उनका यह भी कहना था कि पुरानी दिल्ली की हेरिटेज इमारतों में व्यापारिक गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाना जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि चांदनी चौक बाजार का पुराना स्वरूप बनाए रखने के लिए निर्माण गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए.

बैठक में Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा कि हमारी Government पुरानी दिल्ली का गौरव लौटाने के लिए कृतसंकल्प है, इसके लिए योजनाएं बन रही हैं. उन्होंने कहा कि चांदनी चौक का समुचित विकास इसलिए नहीं हो रहा है, क्योंकि वह तीन Governmentी एजेंसियों के जिम्मे है. इससे विकास कार्यों में लगातार देरी होती रहती है.

उन्होंने कहा कि Government एसआरडीसी का जल्द पुनर्गठन करेगी और इसके माध्यम से पुरानी दिल्ली में विकास कार्य शुरू करेगी. इस निगम में हैरिटेज को संवारने की योग्यता रखने वाले विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा.

सीएम ने यह भी कहा कि Government चांदनी चौक बाजार को लेकर भी गंभीर है. यहां लाखों लोग घूमने और खरीदारी के लिए आते हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाजार को संवारने के लिए तेजी से कार्य किए जाएं. Chief Minister के अनुसार उन्हें बताया गया है कि बाजार में महिलाओं के लिए शौचालय की कमी है. उन्होंने संबंधित विभाग को आदेश दिए कि वे बाजार में तुरंत पिंक टॉयलेट का भी निर्माण करें.

एएसएच/डीकेपी