
प्रदेश में इस बार फरवरी महीने में मार्च जैसी गर्मी पड़ने लगी है, जबकि हर साल फरवरी के अंत तक सर्दी का जोर रहता था. इस बार फरवरी में ही अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया है. बूंदी जिले में 16 फरवरी को अधिकतम पारा 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सोमवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री पहुंच गया है. जयपुर Jaipur मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और भी बढ़ोतरी होने की संभावना है.
कृषि अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहना चाहिए, लेकिन तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया है. फरवरी में ही लोग गर्मी से परेशान रहने लगे हैं. खेतों में गेहूं, जौ में समय से पहले बालियां निकल रही है, जिसके कारण दाना भी गुणवत्तापूर्ण नहीं बन रहा है. तापमान में गिरावट नहीं आई तो मौसम की मार गेहूं की फसल पर भारी साबित होगी. इस साल जिले में 1 लाख 25 हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल लहलहा रही है. कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक अचानक बढ़ी इस गर्मी से फसलों में फोस्ट मैच्युरिटी आ जाएगी, जिससे पैदावार में काफी असर देखने को मिलेगा.