Tuesday , 21 March 2023

गर्मी ने दी दस्तक:सुबह 7 बजे तापमान पहुंच रहा 30 डिग्री तक, सताने लगी धूप

भीलवाड़ा . भीलवाड़ा में गर्मी ने दस्तक दे दी है. अलसुबह जहां हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है. वहीं सुबह 7 बजे के बाद से ही जिले में अब धूप सताने लगी है. और तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है. जिले में अब बदलते मौसम का असर भी साफ देखने को मिल रहा है. लोगों ने ऊनी कपड़ों को पहनना बंद कर दिया है. साथ ही दिन के समय लोग अब गर्मी से राहत के कूलर का भी उपयोग कर रहे है. आधी फरवरी के बाद से ही गर्मी की इस तरह से दस्तक होने से इस बार जिले में गर्मी ज्यादा पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.

हॉस्पिटल में बढ़ने लगे है मौसमी बीमारी के मरीज

इधर, बदलते मौसम का असर अब लोगों के सेहत पर साफ देखने को मिल रहा है. महात्मा गांधी हॉस्पिटल सहित जिले के सभी हॉस्पिटल में खांसी, जुकाम व बुखार के मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ गई है. एमजी हॉस्पिटल की बात करें तो यहां पर मौसमी मरीजों की ओपीडी 400 से 700 तक पहुंच चुकी है. डॉक्टरों ने इस समय लोगों को इस मौसम में सावधानी रखने के लिए कहा है. डॉक्टरों का कहना है कि लोग सबसे ज्यादा इस मौसम में सेहत के प्रति लापरवाह होते है. जिसके कारण वह बीमार हो जाते है.

अभी अस्थिर रहेगा मौसम
मौसम विभाग की साइट की माने तो जिले में अगले 5 दिनों तक मौसम अस्थिर रहने वाला है. जहां रात का तापमान 18 से 20 डिग्री के बीच रहने वाला है. वहीं दिन के तापमान में भी उतार चढ़ाव आते रहेंगे.

Check Also

7 लाख नहीं, 45 लाख रुपए की हुई थी डकैती: गिरफ्तार तीनों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश, हवाला के रुपए निकले तो पुलिस जब्त करेगी

सरदारपुरा बी रोड स्थित कारोबारी को घर में बंधक बनाकर डकैती करने वाले तीनों आरोपियों …