जोधपुर, 14 नवंबर . राजस्थान सरकार में कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को देवली उनियारा उप-चुनाव में बुधवार को मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारे जाने पर सख्त प्रतिक्रिया दी है.
जोगाराम पटेल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि एक प्रत्याशी द्वारा एक अधिकारी को पोलिंग बूथ पर मारा जाना कहीं से भी ठीक नहीं है. इस घटना को सभ्य समाज में सही नहीं कहा जा सकता है. बूथ के अंदर एक अधिकारी को थप्पड़ मारना, कानून को भंग करना न्यायोचित नहीं है. मेरी अपील है कि शांति-व्यवस्था बनाए रखें. दोषी कभी कानून से नहीं बच सकता है. उसे सख्त से सख्त सजा मिलेगी. यह भजन लाल की सरकार है, किसी को कानून के खिलाफ मनमर्जी करने की इजाजत नहीं है.
उन्होंने कहा किसी को अपनी बात रखनी है तो वह रख सकता है, लेकिन कानून को हाथ में लेना ठीक नहीं है. राजस्थान में कोर्ट है आप अपनी शिकायत वहां तक ले जाएं. मैं बस यह कहना चाहता हूं कि जिला प्रशासन शांति-व्यवस्था बनाए रखें. पूरी जांच निष्पक्षता से होगी.
नरेश मीणा को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने से पहले उसने मीडिया के सामने अपनी बात भी रखी. साथ ही सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए. सोशल मीडिया पर नरेश मीणा ने एक वीडियो पोस्ट किया.
पोस्ट में उन्होंने लिखा है, “मैंने कोई सरेंडर नहीं किया है.” दूसरे पोस्ट में लिखा है, “मुझे समरावता गांव से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.”
तीसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “मैं समरावता गांव के अंदर बैठा हूं, पुलिस ने गांव को चारों तरफ से घेरकर नाकेबंदी कर रखी है, पुलिस किसी को गांव के अंदर आने नहीं दे रही है, मेरी आप सभी से अपील है कि तुम सब पुलिस को घेरकर उनकी नाकेबंदी कर दो, और चक्का जाम कर दो.”
–
डीकेएम/एकेजे