
धौलपुर . बजरी माफिया ने पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. सफल नहीं होने पर माफिया ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर फरार हो गया.
अवैध बजरी खनन को लेकर एक बार पुलिस फिर से सक्रिय हो गई है. एसपी धर्मेंद्र यादव के तबादले के बाद ही फिर से माफिया तेज आवाज में डीजे मशीन चलाकर बजरी निकालने लगे. शनिवार को नए एसपी मनोज कुमार ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित चंबल नदी का निरीक्षण करने के बाद पुलिसकर्मियों को सख्ती से बजरी रोकने के निर्देश दिए.
एसपी के निर्देशों के बाद शनिवार देर रात करीब 11 बजे एमपी बॉर्डर पर स्थित कोतवाली थाने की सागर पाड़ा चौकी पर नाकाबंदी कराई गई. इसी दौरान एमपी से धौलपुर की ओर आते बजरी से भरे ट्रैक्टर ड्राइवर ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया. जान से मारने का प्रयास विफल होने पर ट्रैक्टर ड्राइवर बीच सड़क पर ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया. जिसे पुलिस ने जब्त करते हुए अज्ञात माफिया के खिलाफ धारा 307 में मामला दर्ज कराया है.
सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंधित चंबल घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र होने की वजह से बजरी निकासी पर रोक होने के बाद माफिया धड़ल्ले से ट्रैक्टर ट्रॉली से बजरी का दोहन कर रहे हैं. शनिवार को एसपी के निर्देश के बाद देवली थाना पुलिस ने भी 3 ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन पर लगी डीजे मशीन को जब्त किया है.