सूरत में मां उमिया की हुई भव्य महाआरती, सेना ने नाम समर्पित रहा आयोजन

सूरत, 30 सितंबर . Gujarat के सूरत में उमिया धाम में इस वर्ष भी मां उमिया की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया, जिसने भक्ति और देशभक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया. इस बार महाआरती को विशेष रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारतीय सेना के नाम समर्पित किया गया.

यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि समाज और देश के लिए समर्पण का प्रतीक है. महाआरती में आस्था और राष्ट्रप्रेम साथ-साथ देखने को मिला, जिससे यह आयोजन केवल धार्मिक न रहकर देश के प्रति समर्पण का प्रतीक बन गया.

इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. Tuesday को करीब 20 हजार से अधिक भक्तों ने एक साथ मां उमिया की आरती कर अपनी मनोकामनाएं मांगीं. पूरा मंदिर परिसर ‘जय माता दी’ के जयकारों से गूंज उठा और हजारों दीपों की रोशनी से वातावरण भक्ति भाव से भर गया.

Gujarat में मां उमिया को पाटीदार समाज की कुलदेवी माना जाता है. इस अवसर पर पुरानी परंपरा का निर्वाह करते हुए, बड़ी संख्या में महिलाएं मटकी लेकर गरबा करती हुई नजर आईं. यह मटकी उन महिलाओं द्वारा लाई जाती है, जिनकी मनौती पूरी हो चुकी होती है.

आयोजक विवेक पटेल ने से बात करते हुए बताया कि 32 साल से मां उमिया की भव्य महाआरती हो रही है. महाआरती का विशेष महत्व होने की वजह से दिव्य और भव्य आयोजन होता है. खास बात यह है कि यहां पर विशेष गरबा भी होता है.

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बार की महाआरती को India के वीर सैनिकों के नाम समर्पित किया गया है. इसके साथ ही हम लोग आत्मनिर्भर India का भी संकल्प ले रहे हैं.

श्रद्धालुओं ने बताया कि पूरे विश्व में कोई भी कहीं से भी इसको देख सकता है. इसे social media के माध्यम से लाइव दिखाया जाता है. ये आरती सबसे अलग होती है इसलिए यहां हर साल भीड़ बढ़ती रहती है.

एसएके/एबीएम