![]()
New Delhi, 25 नवंबर . दिल्ली के India मंडपम में आयोजित 44वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ 2025) के Jharkhand पवेलियन में Jharkhand दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस विशेष अवसर पर Jharkhand के मुख्य सचिव अविनाश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने प्रदेश की समृद्ध परंपराओं, आदिवासी सांस्कृतिक विरासत और विकास यात्रा की इस प्रस्तुति को विशेष रूप से सराहा, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और भी बढ़ गई.
नाट्यशाला थिएटर में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में Jharkhand के लोक कलाकारों ने अपने पारंपरिक नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. संगीत और विरासत से सजी इन प्रस्तुतियों ने Jharkhand की सांस्कृतिक विविधता को प्रभावशाली रूप में उजागर किया.
मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने पवेलियन पहुंचकर सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद उन्होंने पवेलियन में लगे सभी 32 स्टॉलों का अवलोकन किया, जहां उन्होंने राज्य के कारीगरों, उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रस्तुत उत्पादों की सराहना की. उन्होंने कहा कि Jharkhand राज्य भी इस फेयर में अपने विकास को प्रदर्शित कर रहा है.
उन्होंने कहा कि Jharkhand Government राज्य को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी संस्कृति, परंपरा और विकास मॉडल—तीनों को समान प्राथमिकता देते हुए हम शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल, तकनीक और हवाई कनेक्टिविटी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आधुनिक और उपयोगी इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से विकसित कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य Jharkhand को एक सक्षम, समृद्ध और भविष्य-उन्मुख राज्य के रूप में स्थापित करना है.
25वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रगति मैदान का एम्फीथियेटर Jharkhand की लोक-सांस्कृतिक रंगत से गुलजार रहा. दर्शकों ने Jharkhand की विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया, जिनमें Jharkhand के तपन नायक और टीम का छऊ नृत्य, किशोर नायक और टीम का नागपुरी नृत्य, सुखराम पहन और टीम का मुंडारी नृत्य, कृष्ण भगत और टीम का उरांव नृत्य और अशोक कच्छप का पाइका नृत्य ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया.
Jharkhand पवेलियन में इस वर्ष विविधता और रचनात्मकता का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है, जहां राज्य के दर्जनों स्टॉल संचालक अपनी विशिष्ट कला और उत्पादों के साथ मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. पैतकर और सोहराय पेंटिंग जैसे पारंपरिक कला स्टॉलों के साथ-साथ मत्स्य निदेशालय, जहाजगढ़ केंद्रीय, Chief Minister लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, झारक्राफ्ट, पालाश मार्ट और Jharkhand राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड जैसे संस्थागत स्टॉल विशेष आकर्षण बने हुए हैं.
इसके अलावा, छोटानागपुर क्राफ्ट, माटी कला बोर्ड, अर्मान कार्पेट, करियातपुर ब्रास, एमवीएम भागिमा (जोहार रागी), पीपल ट्री सहित कई स्थानीय उद्यमी और कारीगर जैसे मकबूल जादुपटिया, गीता वर्मा, संध्या सिंह कुंतिया, अनीता मंडल, अनूपा कुजूर, रजत कुमार हैंडलूम, आरती देवी हैंडलूम, अमोलीना सारस, ओम क्रिएशन, आइशा हैंडलूम, डामू बोडरा, बेबी कुमारी, बोगेंद्र पासवान और शांति विजय एंड कंपनी अपनी हस्तनिर्मित कलाओं और उत्पादों से आगंतुकों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे हैं.
Jharkhand स्थापना दिवस समारोह ने आईआईटीएफ 2025 में राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, कारीगरों की रचनात्मकता और Government की विकासोन्मुख नीतियों का एक जीवंत, प्रेरक और गतिशील रूप प्रस्तुत किया. Jharkhand पवेलियन इस वर्ष भी नवाचार, परंपरा और प्रगति का अनूठा संगम बनकर उभरा है.
–
डीकेपी/