यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष का आरोप- ध्यान भटका रही सरकार, चर्चा नहीं चाहती 

Lucknow, 12 अगस्त . उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्ष पर सदन की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाया. वहीं, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं दिग्गज भाजपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने इसे नकारते हुए Government पर ध्यान भटकाने का आरोप लगाया.

यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं सपा नेता माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा, “सुरेश खन्ना का यह आरोप गलत है कि Samajwadi Party के सदस्य सदन नहीं चलने देते. Government स्वयं जानबूझकर नहीं चाहती कि विधानसभा व्यवस्थित ढंग से चले. वह नई बाधाएं खड़ी करके विधानसभा की कार्यवाही बाधित करती है और अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए अन्य मुद्दों पर ध्यान भटकाती है.”

उन्होंने कहा, “विधानसभा की कार्यवाही चलाने की प्राथमिक जिम्मेदारी संसदीय कार्य मंत्री की होती है. अब अगर सदन नहीं चल रहा है तो इसमें विपक्ष का कोई दोष नहीं है. Government जानबूझकर नहीं चाहती कि सदन योजनाबद्ध तरीके से चले क्योंकि उसकी करतूत उजागर हो जाएंगी.”

Samajwadi Party के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सैफई के विकास के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और अखिलेश यादव की वजह से सैफई गांव पूरे देश में मशहूर है. सैफई गांव में अस्पताल है, स्टेडियम है, और बिजली की पूरी सुविधा है. 2012 से 2017 के बीच हमने उनके जिले का अच्छा विकास किया, और अगर हम दोबारा सत्ता में आए, तो उनके गांव और आसपास के इलाकों का विकास जारी रखेंगे.”

सपा विधायक संग्राम यादव ने प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ने की बात करते हुए कहा, ” सत्र के पहले दिन विपक्ष ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बारे में नोटिस दिया था, जहां कटाव के कारण पूरे गांव पानी में डूब रहे हैं. हम उस पर चर्चा चाहते थे. मैंने स्वयं नियम 56 के तहत व्यक्तिगत रूप से यह मुद्दा उठाया था कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है क्योंकि परीक्षाएं समय पर नहीं हो रही हैं. कई युवा ओवरएज हो रहे हैं, और विभिन्न Governmentी विभागों में पद रिक्त हैं, लेकिन परीक्षाओं में देरी के कारण बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.”

एससीएच/केआर