New Delhi, 16 जून . केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जातिगत जनगणना को लेकर अधिसूचना जारी की गई है. इस पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कहीं यह एक और नारा बनकर न रह जाए. इसके लिए Government को उचित बजट आवंटित करना चाहिए.
कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “देर आए दुरुस्त आए, लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगा कि यह सिर्फ एक और नारा बनकर न रह जाए. अधिसूचना के साथ ही Government को इसके लिए उचित बजट भी आवंटित करना चाहिए, क्योंकि इन खर्चों के लिए अभी तक कोई अलग से प्रावधान नहीं किया गया है. दूसरी बात, मैं यह कहूंगा कि राहुल गांधी एक दूरदर्शी नेता हैं, जिनकी बातों पर लोग अमल कर रहे हैं, क्योंकि वे जनता और देश के लिए बोलते हैं और उनकी कही बातें सच साबित हो रही हैं.”
पुणे में पुल ढहने की घटना पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा, “चाहे केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना हो या पुणे में पुल ढहने की घटना, हर जगह सुरक्षा मानकों को बनाए रखा जाना चाहिए. मेरा मानना है कि Government को किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहिए. भारी बारिश वाले क्षेत्रों में, Government को सभी राज्यों को निर्देश जारी करना चाहिए कि वे कमजोर संरचनाओं का आकलन करें और नागरिकों को उनका उपयोग न करने के लिए सचेत करें. यह सुनिश्चित करना Government की जिम्मेदारी है कि ऐसी घटनाएं न हों.”
पीएम मोदी के तीन दिवसीय विदेश दौरे को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने इतिहास याद दिला दिया. उन्होंने कहा, “स्वर्गीय राजीव गांधी, जिनको 21वीं सदी का नायक कहा जाता था, कंप्यूटर क्रांति लाए. कंप्यूटर की बातें आईं तो अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी लेकर संसद पहुंचे. कहने का मतलब India को विश्व पटल पर ले जाने में कांग्रेस पार्टी का बहुत बड़ा हाथ है.”
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि इस दौरान पीएम मोदी को Pakistan के सीजफायर को लेकर ट्रंप के दावे पर दो टूक बात होनी चाहिए. हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ थी, ट्रंप ने ट्रेड भी उसी में ला दिया है.
–
एएसएच/केआर