सरकार ने अभी तक राष्ट्रीय मुद्दों को ऊपर नहीं रखा है : उदित राज

New Delhi, 5 अगस्त अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ मुद्दे पर Tuesday को कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि Government ने अभी तक राष्ट्रीय मुद्दों को ऊपर नहीं रखा है.

कांग्रेस नेता उदित राज ने से कहा, “Government ने अभी तक कोई भी राष्ट्रीय हित का मुद्दा ऊपर नहीं रखा है. 32 बार ट्रंप ने अपनी बात रखी कि India और Pakistan के बीच युद्ध को उन्होंने रुकवाया है, लेकिन Prime Minister मोदी ने इसका खंडन नहीं किया है. हालांकि, Government ने यह जरूर कहा है कि यूरोपीय संघ और अमेरिका भी रूस से तेल खरीदते हैं. न्यूक्लियर के कंपोनेंट हैं, वो भी खरीदते हैं. ऐसे में India पर प्रतिबंध क्यों? Government ने सिर्फ इतना ही कहा है. अभी इनकी हिम्मत नहीं हुई है कि अमेरिका को उस भाषा में जवाब दें, जिस भाषा में ट्रंप हमारी संप्रभुता के ऊपर सवाल कर रहे हैं.”

रूस से तेल खरीदने के सवाल पर उन्होंने कहा, “रूस से बिल्कुल तेल खरीदना चाहिए. हमारे Prime Minister ने ट्रंप के साथ ‘नमस्ते ट्रंप’ करके सत्यानाश करा दिया. अमेरिका में ‘हाउडी मोदी’ किया, ‘अबकी बार ट्रंप Government’ कहा. इन चीजों का खामियाजा India भुगत रहा है. अब तो अमेरिका, India को कोई महत्व नहीं देता है. यह हम पर है कि किससे तेल खरीदें और किससे नहीं खरीदें. अमेरिका ने उन आठ कंपनियों को प्रतिबंधित कर दिया, जो ईरान से व्यापार कर रहे थे. वो दादागिरी कर रहा है, लेकिन हमारे Prime Minister इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पा रहे हैं.”

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के छह साल पूरे होने पर उन्होंने कहा, “मेरा वहां के लोगों से मेरी व्यक्तिगत बातचीत हुई. 370 हटने से वहां पर भ्रष्टाचार और जात-पात बढ़ा है. Government ने कहा था कि नोटबंदी के बाद फर्जी नोट छपने बंद हो जाएंगे और आतंकवादियों की कमर टूट जाएगी. जम्मू-कश्मीर में निवेश बढ़ जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.”

एससीएच/एएस