Thursday , 30 March 2023

लड़की के रिश्तेदारों ने दूल्हे को चाकू से गाेदा; 20 को होनी थी शादी

बेतिया. शिकारपुर थाना के पचमवा गांव के ओदरवा टोला में 20 फरवरी को दूल्हा बनने वाले युवक को लड़की पक्ष से अाए दो युवकों ने बाजार के बहाने ले जाकर चाकू से गोद कर जख्मी कर दिया. घायल 25 वर्षीय अफसर अंसारी काे सोमवार देर शाम अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. गंभीर स्थिति के कारण उसे जीएमएसीएच रेफर किया गया है. थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है.

इधर, जीएमसीएच में तैनात नाका प्रभारी श्यामकिशोर प्रसाद ने बताया कि घायल अफसर का बयान दर्ज कर संबंधित थाने को भेजा जा रहा है. जख्मी के रिश्तेदार शकूर अंसारी ने बताया कि अफसर की शादी रखई गांव में 20 फरवरी को तय है. सोमवार को अफसर को उबटन लगाया जा रहा था. सोमवार शाम दुल्हन पक्ष के रिश्तेदार 25 वर्षीय अस्सीउल्लाह एवं 20 वर्षीय लड्डू आए. बाजार करने के बहाने अफसर को मैनाटांड़ के पिड़ारी चौक पर ले गए. नाश्ता करने के बाद लौटने के दौरान रखई गांव के पास पुरानी पुल के नीचे अफसर को चाकू मारा. शाेर हाेने पर राहगीर जुटे ताे दोनों फरार हो गए.

जीएमसीएच में भर्ती अफसर ने बताया कि अस्सीउल्लाह एवं लड्‌डू ने दुल्हन बनने वाली लड़की का फोटाे दिखाया. बोले कि यही तुम्हारी पत्नी हो रही है. इसके बाद बार बार फोटाे दिखाते और चाकू गाेद देते. चेहरे, छाती व अन्य जगहों पर वार किया. अब वहां शादी नहीं करूंगा.

Check Also

फॉर्च्यूनर न मिलने पर नवविवाहिता की हत्या, पुलिस ने सास, ससुर और पति को किया गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर| ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए ससुराल वाले ने बहू की गला …