कैमूर, 19 जुलाई . बिहार Government में श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी और फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में Government बनेगी. इंडी अलायंस तो बिहार को लूटने वाला एक गिरोह है, जो स्वार्थ की पूर्ति के लिए साथ है.
Saturday को मंत्री संतोष कुमार सिंह ने से बातचीत की. उन्होंने कहा कि एनडीए पूरे साल और 24 घंटे जनता के बीच रहकर काम करता है. एनडीए की Government न सिर्फ चुनावी तैयारियों पर ध्यान देती है, बल्कि निरंतर विकास और जनसेवा के लिए सक्रिय रहती है.
उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस की कैसी मीटिंग है? जहां सब अपना-अपना खेल खेलते हैं. सबकी अपनी-अपनी ढोल और अपनी-अपनी धुन है. तेजस्वी यादव कहते हैं कि वो रोजगार देंगे, जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस ज्ञान भवन में अपने बैनर तले अलग से रोजगार मेला लगाती है. तेजस्वी यादव ‘माई बहिन मान योजना’ के बारे में बोलते हैं तो कांग्रेस अपनी योजना लेकर आ जाती है. इस गठबंधन में कोई तालमेल नहीं है. इनकी बैठक में क्या नतीजा निकलेगा? यहां एक नेता दूसरे को नेता मानने के लिए तैयार नहीं है. बिहार के लोगों को मालूम है कि स्वार्थ के लिए यह साथ आए हैं. इंडी अलायंस बिहार को लूटने वाला एक गिरोह है.
उन्होंने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि बिहार के 1.64 करोड़ जरूरतमंद परिवारों को लाभ मिलेगा. इस पहल के तहत, इन 1.64 करोड़ परिवारों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. Chief Minister नीतीश कुमार हमेशा से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और मध्यम वर्ग को मुख्यधारा में लाने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए चिंतित रहे हैं. इसी कारण जाति आधारित जनगणना कराई गई थी. उद्यमी योजना के तहत भी लोगों को बिजनेस करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
बिहार की कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि चंदन मिश्रा भी एक कुख्यात अपराधी था. उसकी हत्या के मामले में थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है. जल्द ही इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
उन्होंने कहा कि Prime Minister की लोकप्रियता से राजद को जलन होती है. उन्हें पता नहीं है कि कब क्या बोलना चाहिए. Prime Minister के बारे में बोलने से पहले थोड़ा सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 50 से ज्यादा बार बिहार दौरे पर आए और करोड़ों रुपए की सौगात दी. तेजस्वी यादव को कभी इस बारे में भी social media पर पोस्ट करना चाहिए. लेकिन, वो ऐसा नहीं करेंगे.
–
डीकेएम/एबीएम