खेल अभी खत्म नहीं हुआ: अमेरिकी हमले के बाद खामेनेई के सलाहकार अली शमखानी की चेतावनी

तेहरान, 23 जून . ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली शमखानी ने अमेरिकी हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ‘खेल अभी खत्म नहीं हुआ है’.

अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर अली शमखानी ने लिखा, “भले ही परमाणु स्थल नष्ट हो जाएं, लेकिन खेल खत्म नहीं हुआ है.”

शमखानी ने ईरान को एक मजबूत न्यूक्लियर प्रोग्राम के लिए जरूरी सभी तीन स्तंभों- ‘विशेषज्ञता, सामग्री और इरादा’ के रूप में वर्णित किया. इसके साथ ही चेतावनी दी कि आगे किसी भी आक्रमण का जवाब दिया जाएगा.

उन्होंने लिखा, “समृद्ध सामग्री, स्वदेशी ज्ञान, Political इच्छाशक्ति बनी रहेगी. Political और परिचालन पहल अब उस पक्ष के पास है जो चतुराई से खेलता है, अंधाधुंध हमलों से बचता है. आश्चर्यजनक घटनाएं जारी रहेंगी!”

शमखानी की यह टिप्पणी ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिकी हमले के बाद आई है, जिसमें अमेरिका ने फोर्डो, नतांज और एस्फाहान में अटैक कर किया था. वाशिंगटन ने ईरान के न्यूक्लियर वेपन विकसित करने के कथित प्रयासों को नाकाम करने के लिए इन हमलों को उचित ठहराया है.

अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर इस संघर्ष को खत्म करने का दबाव डाला है. ट्रंप ने साफ तौर पर कहा है कि अगर ईरान शांति कायम नहीं करता, तो उस पर और बड़े हमले किए जाएंगे.

ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चेतावनी दी कि यह कार्रवाई ‘प्रतिशोध के विनाशकारी दलदल’ की ओर ले जा सकती है.

एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून समेत अंतरराष्ट्रीय कानून के अन्य नियमों के तहत अपने दायित्वों के अनुसार कार्य करने की अपील की है. गुटेरेस ने सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों से शांति के लिए तर्क, तत्परता और संयम से काम करने का आग्रह किया है.

आरएसजी/केआर