‘है भविष्य भारत उज्ज्वल, यह विश्वास जगाया है’, सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर वीडियो शेयर किया

New Delhi, 17 सितंबर . Prime Minister मोदी के जन्मदिन के मौके पर दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने एक अलग अंदाज में बधाई दी. सीएम रेखा गुप्ता ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर टी सीरीज की ओर से जारी किए गए ‘वंदनीय है देश मेरा’ सॉन्ग को पोस्ट किया.

सीएम रेखा गुप्ता ने ‘एक्स’ पोस्ट की शुरुआत में गाने के बोल की कुछ लाइनें लिखीं, “है भविष्य India उज्ज्वल, यह विश्वास जगाया है. आज किसी ने नील गगन पर, फिर से सूर्य सजाया है. वंदनीय है देश मेरा, अभिनंदनीय है देश मेरा.”

बता दें कि पॉपुलर सिंगर और कंपोजर शंकर महादेवन ने प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी के साथ मिलकर India के Prime Minister के लिए ‘वंदनीय है देश मेरा’ नाम से एक गाना ट्रिब्यूट किया है.

वहीं, Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने पीएम Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के मौके पर कहा, “पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज पूरे देश में सेवा पखवाड़ा शुरू किया गया है. हमारे किसानों और रोजगार सृजन के लिए भी विशेष पहल की गई है. मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.”

उन्होंने कहा, “पीएम मित्र पार्क के जरिए लगभग 6 लाख किसानों के कपास के उत्पादन की खेती की फसल को यहां पर धागा बनाकर कपड़ा बनाया जाएगा, और कपड़े से विदेश तक का सफर हमारा Madhya Pradesh करेगा, जिसके जरिए बहुत सारे लोगों को रोजगार मिलेगा. मैं आज के इस अवसर पर पुनः बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि पीएम मोदी निरोगी रहें, स्वस्थ रहें, और इसी तरह 2047 तक हमारा नेतृत्व करते रहें.”

Madhya Pradesh के धार जिले में Chief Minister मोहन यादव ने कहा, “पिछले ग्यारह वर्षों में आपके नेतृत्व में India ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं जो कभी एक सपना थीं. दुनिया कभी India की प्रगति को असंभव मानती थी, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व ने दिखा दिया है कि ‘मोदी है तो मुमकिन है.’ “

वीकेयू/डीएससी