बिहार में नेताओं पर चढ़ी रंगों की ‘मस्ती’, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बजाई ढोलक, तेजप्रताप के आवास पर ‘कुर्ताफाड़’

पटना, 15 मार्च . बिहार में शनिवार को रंगोत्सव के पर्व होली की धूम है. आम से लेकर खास तक होली के पर्व में रंगों से सराबोर नजर आ रहे हैं. सड़कों पर बच्चों और युवाओं की टोलियां नजर आ रही हैं जो आने-जाने वालों को रंग डाल रहे हैं. शुक्रवार को भी कई इलाकों में होली मनाई गई थी.

इस बीच, बिहार के नेता भी होली के जश्न में डूबे नजर आए. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शनिवार को अपने परिवार के लोगों के साथ होली खेलते नजर आए. उन्होंने ढोलक बजाकर फगुआ के गीत भी गाए. इस मौके पर उन्होंने आसुरी शक्तियों के समाप्त करने का संकल्प दोहराया.

इस अवसर पर उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सनातन संस्कृति का ये बड़ा उपहार है. होली के उत्सव में अमीर-गरीब का भेद खत्म हो जाता है. सभी रंगों के समावेश के साथ हम सम्मान के साथ उत्सव मनाते हैं.

इधर, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी अपने सरकारी आवास पर जमकर होली खेली. इस होली मिलन समारोह में राजद कार्यकर्ता और उनके समर्थक बड़ी संख्या में जुटे थे. सभी लोगों को तेज प्रताप ने रंग लगाए और खुलकर बात की. यहां पर उन्होंने लोगों पर जमकर रंग बरसाए और कुर्ता फाड़ा. उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि सभी शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएं. तेज प्रताप यादव ने कहा कि तय हो चुका है तेजस्वी यादव इस बार सीएम बनने वाले हैं.

इधर, दीघा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई. बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने गृह क्षेत्र तारापुर में होली मनाने पहुंचे. उन्होंने शुक्रवार को ही अपने परिजनों और गांव के लोगों के साथ होली मनाई. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “होली की शाम में परंपरा है, अपने बड़े-बुजुर्ग, मित्र-भाई को अबीर-गुलाल लगाकर आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त किया जाता है. शाम में अपने पैतृक गांव तारापुर में अपनों के बीच. आप सभी को रंगोत्सव होली की हार्दिक शुभकामनाएं.”

एमएनपी/एएस