बीजिंग, 26 जुलाई . 12वें विश्व खेल समारोह की मशाल रिले Saturday को दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वांग प्रांत में आयोजित हुई.
यह विश्व खेल समारोह के इतिहास में पहली बार है, जब मशाल रिले की गतिविधि का आयोजन किया गया. विश्व खेल समारोह की लौ सछ्वांग के तेयांग शहर में स्थित मशहूर सानशिंगत्वी संग्रहालय में सफलतापूर्वक प्रज्ज्वलित की गई.
रिले में पहली मशालधारक पेरिस ओलंपिक की आर्ट जिम्नास्टिक्स खिलाड़ी हांगचांगच्यायांग हैं, जो सछ्वांग प्रांत की राजधानी छंगतू शहर की हैं. अंतिम मशालधारक टेबल टेनिस के ओलंपिक चैंपियन माओ लोंग हैं.
पूरी मशाल रिले 11 किलोमीटर लंबी है, जिसमें कुल 120 मशाल धारक हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/