देवोलीना की पीरियड ड्रामा ‘बंगाल 1947: एन अनटोल्ड लव स्टोरी’ का फर्स्ट लुक आया सामने

मुंबई, 12 मार्च . एक्‍ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी अपकमिंग पीरियड ड्रामा ‘बंगाल 1947: एन अनटोल्ड लव स्टोरी’ का पोस्‍टर जारी किया है. यह फिल्‍म ऐतिहासिक विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित है.

यह फिल्म पीरियड ड्रामा और रोमांस के मिश्रण का वादा करती है. साथ ही यह एक अनोखी प्रेम कहानी पर प्रकाश डालती है, जिसे लेखक-निर्देशक आकाशादित्य लामा ने स्‍क्रीन पर उतारा है.

विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भाग वाली देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक शेयर किया.

मोशन पोस्टर में लिखा है, ”फिल्‍म ‘बंगाल 1947’ का फर्स्ट लुक जारी, यह 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्‍म 1947 में भारत के विभाजन की पड़ताल करती है.”

निर्देशक आकाशादित्य लामा द्वारा निर्देशित यह फिल्‍म सतीशपांडे के नेतृत्व में कॉम्फेड प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. फिल्‍म में देवोलीना भट्टाचार्जी, सोहेला कपूर, ओंकार दास मानिकपुरी, आदित्य लाखिया और अंकुर अरमान भूमिका में हैं.

‘नानी तेरी मोरनी को’ और ‘तौबा तेरा जलवा’ में अपने काम के लिए मशहूर निर्देशक आकाशादित्य ने कहा, “मैं लेखक शरद चंद्र चट्टोपाध्याय और डॉ. बीआर अंबेडकर के काम से गहराई से प्रेरित हूं. कुछ लोगों को यह आश्चर्यजनक लग सकता है, लेकिन जो लोग उनके काम से परिचित हैं, वे ‘बंगाली 1947’ में उनके प्रभाव को पहचानेंगे.”

लामा ने आगे कहा, “भारत में सात हजार से अधिक वर्षों से एक अखंड दार्शनिक वंशावली है. दुर्भाग्य से, देश के आम लोगों को इसके बारे में पता नहीं है. मैंने एक मनोरंजक सिनेमाई तरीके से प्रेम और राजनीति पर भारतीय दृष्टिकोण को व्यक्त करने का प्रयास किया है.”

दो बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और निर्माता सतीश पांडे ने कहा, “यह फिल्म निर्देशक के एक नाटक ‘शबरी का मोहन’ पर आधारित है.”

उन्होंने आगे कहा, ”यह कहानी बंगाल पर केंद्रित है, एक ऐसा क्षेत्र जिसे हिंदी फिल्म निर्माताओं ने शायद ही छुआ हो. हम अतीत की एक प्रेम कहानी बता रहे हैं जो हमारे वर्तमान को प्रभावित करने की क्षमता रखती है. अगर हम लोगों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल रहे तो इसका निश्चित तौर पर प्रभाव पड़ेगा.”

यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

एमकेएस/