पहला ल्हासा किसान और चरवाहा खेल समारोह उद्घाटित

बीजिंग, 23 जून . पहला ल्हासा किसान और चरवाहा खेल समारोह शनिवार को उद्घाटित हुआ. तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा के विभिन्न जिलों या विशेष जोन की 11 टीमों के 500 से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं.

परिचय के अनुसार यह खेल समारोह पांच दिन तक चलेगा. इसमें प्रतिस्पर्द्धात्मक और जातीय परंपरागत दो वर्गों के 19 खेल शामिल हैं. खेल समारोह के दौरान रात्रि रोशनी प्रदर्शनी, स्थान विशेष कृषि उत्पाद प्रदर्शनी, फूड कार्निवल जैसी सिलसिलेवार गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिससे दर्शक खेल प्रतियोगिता का लुत्फ लेने के साथ ल्हासा की विशिष्ट संस्कृति और पर्यटन का आकर्षण भी महसूस कर सकेंगे.

ध्यान रहे पिछले कुछ सालों में ल्हासा के आधुनिक कृषि व चरवाही व्यवसायों का तेज विकास हुआ है. ग्रामीण व चरवाही इलाकों के दृश्य और किसानों व चरवाहों के जीवन का कायापलट हुआ है. पिछले साल ल्हासा के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति डिस्पोज़ेबल आय 25 हजार युआन से अधिक हो गई, जो समग्र प्रदेश से 5000 युआन से अधिक थी.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)